आरोपी के प्राइवेट पार्ट में डाला मिर्च का घोल
पलवल, 19 अप्रैल . पलवल जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. पुलिस हिरासत में एक आरोपी के साथ क्रूर व्यवहार करने के आरोप में तत्कालीन शहर थाना प्रभारी राधेश्याम को गिरफ्तार किया गया है. यह घटना दिसंबर 2024 की है. जांच के दौरान ही 16 अप्रैल को आईजी रेवाड़ी रेंज ने तत्कालीन शहर थाना प्रभारी राधेश्याम को निलंबित कर दिया था.
मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि थाना प्रभारी ने उसके हाथ-पैर बांधकर मारपीट की. इतना ही नहीं उसे हरी मिर्च का घोल पिलाया और इंजेक्शन में भरकर यही घोल उसके प्राइवेट पार्ट में डाला. एसपी चंद्रमोहन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए. सीसीटीवी फुटेज की जांच में आरोप सही पाए गए. आईजी रेंज रेवाड़ी ने 16 अप्रैल को ही राधेश्याम को निलंबित कर दिया था.
डीएसपी होडल कुलदीप सिंह ने शनिवार को बताया कि साइबर ठगी के मामले में बंद तीन अन्य आरोपियों के साथ भी राधेश्याम ने मारपीट की थी. इस संबंध में एक अलग विभागीय जांच चल रही है.
क्या था पूरा मामला
हुडा सेक्टर-दो के सौरभ ने शहर थाना में दी शिकायत में कहा था कि उसके पिताजी लकवा के मरीज है. चार दिसंबर को उसके पिता को एक व्यक्ति ने मिला, जिसने कहा कि वह थेरेपी से लकवा को ठीक कर देगा. जिसके बाद उनके घर दो व्यक्ति आए और उसके पिता का इलाज शुरू कर दी. जिसकी एवज में आरोपियों ने उसके पिता से 12 हजार रुपए जबरन ले लिए और वहां से भागने लगे, लेकिन एक आरोपी को उन्होंने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.
जिसके संबंध में शहर थाना में राजस्थान के रहने वाले दो व्यक्ति के खिलाफ ठगी का मुकदमा दर्ज कर एक को गिरफ्तार करने के बाद उससे पूछताछ कर कोर्ट में पेश कर दिया था. उक्त आरोपी ने ही एसपी को दी शिकायत में आरोप लगाया कि शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राधेश्याम ने उसके साथ मारपीट कर मिर्च का घोल पिलाया व इंजेक्शन से उसके प्राइवेट पार्ट में डाला था. मामले में चार माह बाद शहर थाना पुलिस ने आरोपी की शिकायत पर तत्कालीन थाना प्रभारी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर किया है.
—————
/ गुरुदत्त गर्ग
You may also like
बच्ची के शरीर पर उभर रहे हैं 'राम-राम' और 'राधे-राधे' शब्द, डॉक्टर भी हैरान' ∘∘
वह 6 चीजें जिन्हें सपने में देख लिया तो भिखारी भी बन जाता है राजा, रातोंरात पलटती है किस्मत' ∘∘
IPL 2025: शुभमन गिल पर स्लो ओवर रेट के लिए लगा 12 लाख का जुर्माना
फातिमा सना को 2025 महिला वनडे विश्व कप क्वालीफायर की टीम ऑफ द टूर्नामेंट का कप्तान बनाया गया
वैज्ञानिकों ने मानवीय संवाद की मस्तिष्क क्रियाविधि को समझने के लिए ली एआई की मदद