रायपुर,18 अप्रैल . छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले का बडेसट्टी गांव पहला नक्सल सदस्य मुक्त ग्राम पंचायत बन गया है.यह जानकारी शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने दी. उपमुख्यमंत्री शर्मा ने सुकमा जिले में 11 सक्रिय नक्सलियों के सामूहिक आत्मसमर्पण को ऐतिहासिक बताया है. उन्होंने आज अपने बयान में कहा, “मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार ने नक्सलवाद के समाधान के लिए जिस संवेदनशील और दूरदर्शी नीति को अपनाया है, उसका परिणाम अब ज़मीनी स्तर पर दिखने लगा है.“
उपमुख्यमंत्री शर्मा ने कहा, “आज का आत्मसमर्पण इस बात का प्रमाण है कि विश्वास, पुनर्वास और विकास की त्रिस्तरीय रणनीति से माओवादियों को मुख्यधारा से जोड़ने में सफलता मिल रही है. मैं आत्मसमर्पण करने वाले सभी का स्वागत करता हूँ और उन्हें एक नए जीवन की शुरुआत के लिए शुभकामनाएं देता हूँ. उप मुख्यमंत्री ने कहा है कि इस प्रकार बडेसट्टी ग्राम नक्सल सदस्य मुक्त होने वाला प्रदेश का पहला ग्राम पंचायत होगा. इस योजना के तहत ग्राम पंचायत को 1 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यो की स्वीकृति मिलेगी.“
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन की ‘नक्सलवादी आत्मसमर्पण एवं पीड़ित राहत पुनर्वास नीति-2025’ और ‘नक्सली इलवद पंचायत योजना’ के तहत, सुकमा जिले की ग्राम पंचायत बड़ेसट्टी से कुल 11 सक्रिय नक्सलियों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय सुकमा में आत्मसमर्पण किया. ‘नियद नेल्लानार योजना’ पुलिस जवानों की सतत उपस्थिति, नक्सली संगठनों की क्रूरता और भेदभाव और शासन की नई नीतियों से मिले भरोसे से सफलता मिली है. यह घटना न केवल बड़ेसट्टी पंचायत के लिए, बल्कि समूचे सुकमा और बस्तर अंचल के लिए एक महत्वपूर्ण संदेश है कि अब बंदूक नहीं, विकास की राह ही बदलाव का मार्ग है.
उपमुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि अब नक्सलमुक्त ग्राम पंचायत घोषित होने की शुरुआत सुकमा जिले से हो चुकी है, निश्चित रूप से बस्तर सहित पूरे प्रदेश के ग्राम पंचायत अब नक्सलमुक्त होंगे. नक्सलमुक्त होते ही ग्राम पंचायत का भी विकास होगा.
‘ नक्सली इलवद पंचायत योजना’ के तहत ऐसे ग्राम पंचायतों को जहाँ से सभी सक्रिय नक्सली संगठन छोड़कर समाज की मुख्यधारा में लौटते हैं, ‘नक्सल-मुक्त ग्राम पंचायत’ घोषित किया जाता है. शासन की इस योजना के अंतर्गत ऐसे ग्राम पंचायतों को ₹1 करोड़ की राशि निर्माण कार्यों के लिए तत्काल स्वीकृत की जाती है. यह राशि शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल, सामुदायिक भवन जैसे प्राथमिक ढांचे के विकास में व्यय की जाती है, जिससे क्षेत्र में स्थायी शांति और विकास सुनिश्चित किया जा सके.
————
/ केशव केदारनाथ शर्मा
You may also like
नक्सल मुक्त हुए ग्राम बड़ेशेट्टी पंचायत को एक करोड़ की राशि स्वीकृतः सुकमा एसपी
जल गंगा संवर्धन अभियान को नागरिकों-जनप्रतिनिधियों के सहयोग से बनाएं सफल : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
एस.एम.एस. ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के संस्थापक व अध्यक्ष का निधन
काशी को शीघ्र मिलेगा संगीत पाथवे की सौगात : रविंद्र जायसवाल
सिर्फ घोटाला शब्द पर ही तेजस्वी यादव का खुलता है मुंह और बुद्धि : विजय सिन्हा