पानीपत, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) . पानीपत गोहाना रेलवे फाटक के पास sunday की सुबह एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. मृतक की पहचान 40 वर्षीय जोगेंद्र निवासी बसेरा जिला अमरोहा Uttar Pradesh के रूप में हुई है. वह पानीपत में एक फैक्ट्री में काम करता था.
फैक्ट्री में काम करने वाले साथियों ने बताया कि जोगेंद्र मेहनती और शांत स्वभाव का व्यक्ति था.
जीआरपी थाना प्रभारी चंद्र सिंह ने बताया कि सुबह जोगेंद्र रेल पटरी पार कर रहा था तभी अचानक रेल गाड़ी आ गई, और वह उसकी चपेट में आ गया.
सूचना मिलते ही जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया. जीआरपी थाना प्रभारी चंद्र सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हादसे के समय जोगेंद्र के साथ कोई और तो नहीं था.
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
You may also like

धीरेंद्र शास्त्री संग साए की तरह चल रहे कौन हैं ये महंत? अयोध्या के हनुमानगढ़ी से कनेक्शन

शी चिनफिंग ने कंबोडिया की स्वतंत्रता की 72वीं वर्षगांठ पर बधाई संदेश भेजा

Tata Nexon से Honda Amaze तक: ये हैं सबसे सस्ती ADAS फीचर वाली कारें, कीमत 15 लाख से कम

अगर आपˈ भी रोज़ खाते हैं सोयाबीन., तो ये बातें ज़रूर जानिए – वरना फायदे की जगह नुकसान उठाएंगे,!!.﹒

दिल्ली में ग्रैप-3 लागू करने की अभी जरूरत नहीं: सीएक्यूएम उप-समिति




