Next Story
Newszop

अवैध असलहा तस्करी रैकेट का भंडाफोड़, बिहार से मंगवाते थे हथियार

Send Push

– छह गिरफ्तार, पिस्टल, तमंचा व कारतूस बरामद

मीरजापुर, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले में अवैध असलहों की तस्करी करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से तीन पिस्टल मय मैग्जीन, चार तमंचे और जिंदा कारतूस बरामद हुए। गिरफ्तार आरोपी बिहार के मुंगेर से अवैध हथियार मंगाकर जिले में बेचते थे।

रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक नगर रितेश सिंह ने पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि एसएसपी सोमेन बर्मा के निर्देश पर अपराधियों व अवैध शस्त्र कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली कटरा, एसओजी व सर्विलांस टीम ने यह कार्रवाई की। टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्यारह तखवा नाला पुलिया के पास दो युवक बिना नंबर प्लेट की बुलेट बाइक से अवैध हथियारों की तस्करी करने आ रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर संदीप पुत्र विजय शंकर और अरविन्द कुमार बिन्द पुत्र जयप्रकाश बिन्द (दोनों निवासी थाना कोतवाली देहात, मीरजापुर) को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से दो तमंचा, एक पिस्टल मय मैग्जीन और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए।

पूछताछ के आधार पर पुलिस ने चार और अभियुक्तों देव प्रकाश उर्फ आशीष बिन्द, आशीष कुमार बिन्द (वाराणसी), प्रदीप उर्फ खेसारी बिन्द और सूरज बिन्द (सोनभद्र) को भी धर दबोचा। इनके पास से दो पिस्टल मय मैग्जीन, दो तमंचा और चार कारतूस बरामद हुए।

पकड़े गए आरोपियों ने कबूल किया कि वे बिहार के मुंगेर से अवैध हथियार मंगाकर जिले में युवकों को ऊंचे दामों पर बेचते थे और उससे होने वाली कमाई आपस में बांट लेते थे।

पुलिस ने सभी अभियुक्तों के खिलाफ थाना कोतवाली कटरा में आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Loving Newspoint? Download the app now