पश्चिम मेदनीपुर, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . जिले के नारायणगढ़ ब्लॉक के बीरबिरा इलाके में गुरुवार शाम एक व्यक्ति का फंदे से झूलता शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान 33 वर्षीय बरुन सिंह के रूप में हुई है, जो नारायणगढ़ थाना के बीरबिरा गांव का निवासी था.
पुलिस और पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, बरुन सिंह लंबे समय से मानसिक अवसाद से पीड़ित थे. गुरुवार शाम घर के अंदर उनका शव फंदे से लटकता मिला. सूचना मिलने पर नारायणगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी की.
शव को शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम के लिए खड़गपुर महकमा अस्पताल भेजा गया. प्रारंभिक जांच में पुलिस आत्महत्या की आशंका जता रही है. इस घटना से मृतक के परिवार में शोक का माहौल है.
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like
 - 21 साल की लड़की से... अशनूर की बॉडी शेमिंग होने पर बिफरे पिता, तान्या-नीलम सहित 3 घरवालों का दिमाग ठिकाने लगाया
 - फेस्टिव सीजन में यूपीआई के जरिए खर्च बढ़कर 17.8 लाख करोड़ रुपए हुआ
 - RRB ने 2,569 जेई और अन्य रिक्तियों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन किया जारी, ऐसे करें आवेदन
 - Noida Airport: नोएडा एयरपोर्ट पर इस साल नहीं उतरेंगे विदेशी जहाज, जानिए किसने कहा?
 - वैज्ञानिकों ने ब्राज़ील में चमगादड़ों में कोविड जैसे नए वायरस का पता लगाया





