गोपेश्वर, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । चमोली जिला मुख्यालय के महाविद्यालय गोपेश्वर में बुधवार को पंचायत चुनाव के लिए मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में चार सौ कर्मचारियों ने प्रशिक्षण लिया।
उप जिलानिर्वाचन अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने प्रशिक्षण शिविर में मौजूद सभी कर्मचारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि पंचायत चुनाव की मतगणना एक बहुत ही जिम्मेदारी भरा काम है। इसमें पूरी ईमानदारी, सावधानी और ध्यान देने की जरूरत होती है। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी मतगणना की प्रक्रिया को सही ढंग से समझ लें और किसी भी गलती से बचें।
परियोजना निदेशक आनंद सिंह भाकुनी ने कहा कि हर कर्मचारी को यह पता होना चाहिए कि मतों की गिनती कैसे होती है, कौन-कौन से फॉर्म भरने होते हैं और अंतिम नतीजे कैसे तैयार किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि पूरे मन से और जिम्मेदारी के साथ काम करें जिससे चुनाव पूरी तरह से पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से पूरा हो सके। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी श्रीकांत पुरोहित और ट्रेनर आत्म प्रकाश डिमरी, जयदीप झिंक्वाण, केसी पंत, खीम सिंह, दिगपाल रावत, चंदन पंवार जेएस रावत आदि मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल
You may also like
सिर्फ 2 बूंद और गर्म पानी से हो जाएगा चमत्कार, मौत को छोड़ हर बीमारी जड़ से हो जाएगी खत्म, डॉक्टर भी देख रह गए दंगˏ
दुकान थी बंद, अंदर से आ रही थी आवाजें, लोगों को हुआ शक तो खोला शटर, अंदर ऐसी हालत में मिला कपल, फिर जो हुआ…ˏ
निधिवन का डरावना सच, 99 साल की महिला बोली- 'श्री कृष्ण…' सुन खड़े हो जाएंगे रोंगटेˏ
24 जुलाई को ग्रहों की चाल बिगाड़ सकती है इन राशियों की दशा, वीडियो में जाने कौन हैं वो 4 राशि जातक जिन्हें आज झेलना होगा घोर संकट ?
दिल्ली की ये 5 जगहें नाइटआउट के लिए हैं फेमस, सुबह 4 बजे तक एन्जॉय करते हैं लोˏ