मंडलायुक्त ने संकुलधारा पोखरे का किया निरीक्षण
वाराणसी, 25 अप्रैल . खोजवां स्थित संकुलधारा पोखरे पर अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत भी शामिल होंगे. इसको लेकर तैयारियां जोर—शोर से चल रही है.
शुक्रवार को मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने संकुलधारा पोखरे का डीसीपी काशी और विभागीय अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया गया. निरीक्षण में अधिकारियों ने संकुलधारा पोखरे पर आयोजित होने वाले 101 कन्याओं के सामूहिक विवाह के सन्दर्भ में तैयारियों को देखा . यह सामूहिक विवाह शहर के विशिष्ट सामाजिक लोगों की ओर से आयोजित किया जा रहा है. इसमें घोड़े और बग्गियों पर बारात निकाली जायेगी. सामूहिक विवाह के दौरान पोखरे के चारों ओर वेदियां तथा एक मुख्य मंच बनाया जायेगा. इसके अलावा वर एवं वधु पक्ष के लोगों के भोजन एवं वाहन पार्किंग आदि का इंतजाम पोखरे से लगायत स्कूल परिसर और मैदान में किया जाएगा. सम्पूर्ण आयोजन दिन में होगा. अफसरों ने साफ-सफाई, पार्किंग, सड़क और गलियां मरम्मत, स्ट्रीट लाइट, पोखरे की सफाई और विस्तृत सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंथन के बाद आयोजकों के साथ बातचीत की. निरीक्षण में एडीएम सिटी आलोक वर्मा, अपर नगर आयुक्त सविता यादव, उपनिदेशक पर्यटन आर के रावत, समाज कल्याण अधिकारी, जलकल सहित पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे.
—————
/ श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
DA Hike July 2025: Central Employees May See Modest Increase in Dearness Allowance
सावधानी हटी, दुर्घटना घटी! बंदूक से खेल रहा था शख्स, चली गोली और सामने खड़ी थी गर्लफ्रेंड…, ⤙
बिजनेस: कस्टम ने हवाई अड्डे पर यूएई से आए एक नाबालिग द्वारा पहनी गई 2 सोने की चेन जब्त की
दनादन बिक रही महिंद्रा की यह सस्ती SUV, थार छोड़ ग्राहक इसे ज्यादा खरीद रहे, कीमत सिर्फ 8 लाख
TRAI की सख्ती के बाद किसका बिना डेटा वाला प्लान है सबसे सस्ता? Airtel, Jio, Vi या BSNL? ⤙