अनूपपुर, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के अनूपपुर जिले के जमुना कॉलरी स्थित स्टाफ कॉलोनी और स्टेडियम के पास जंगली भालू की सक्रियता बढ़ गई है. बुधवार- गुरूवार की रात भालू ने कई घरों में घुसपैठ की.
जानकारी के अनुसार, 28 सितंबर को भालू ने एक घर का पिछला दरवाजा तोड़ दिया था. इसके बाद, बुधवार- गुरूवार की रात एक ही घर में लगातार पांच बार घुसपैठ की. गुरूवार की सुबह भी भालू को उसी घर के आसपास देखा गया.
स्थानीय प्रशासन और वन विभाग ने क्षेत्र के लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. उन्होंने लोगों को रात 9 बजे से सुबह 7 बजे तक घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी है. विशेष रूप से बच्चों, महिलाओं और युवाओं को अतिरिक्त सावधानी बरतने को कहा गया है. यदि भालू दिखाई देता है, तो लोगों को तुरंत वन विभाग, थाना भालूमाड़ा या नगर पालिका को सूचित करने की सलाह दी गई है.
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
You may also like
IND vs WI Day-2 Highlights: राहुल और जुरेल के बाद रविंद्र जडेजा ने भी ठोका शतक, वेस्टइंडीज पर मंडराने लगा पारी की हार का खतरा
Dehradun: महिलाएं कैसे बनाएंगी विकसित भारत, उत्तराखंड ने प्रस्तुत किया रोड मैप
संघ विचारधारा को घर—घर पहुंचाएं स्वयंसेवक: सुभाष
संघ शताब्दी वर्ष: लखनऊ की 72 बस्तियों में स्वयंसेवकों ने निकाला पथ संचलन
अफगान सीमा पर तालिबान और पाकिस्तानी सैनिकों के बीच फायरिंग