सुलतानपुर, 3 नवंबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के जिला सुलतानपुर में उप्र सरकार के मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश को दुनिया की सर्वोच्चम ऊंचाई तक पहुंचाने का काम किया. उनके द्वारा एक टारगेट बनाया जाता है हमें कब-कब कहाँ पहुंचना है. इस तरह से प्रधानमंत्री ने काम किया है. पूरे दुनिया में भारत के पासपोर्ट की वैल्यू बढ़ी. भारत की चमक और धमक पूरी दुनिया ने देखा है.
भदैया विकास खंड के जूडा पट्टी निवासी मो. असलम ने अपनी बेटी की शादी अयोध्या जिले के बीकापुर निवासी मो. उस्मान अहमद से तय की थी . मो. उस्मान अहमद Prayagraj में आरक्षी पुलिस के पद पर तैनात है. जो Uttar Pradesh सरकार मे मंत्री नंद गोपाल नंदी की सुरक्षा मे तैनात है. मंत्री नंदी के अंगरक्षक की बरात बीकापुर से sunday की रात सुलतानपुर के भदैंया जूडापट्टी गांव पहुंची तो Prayagraj से मंत्री नंदी भी बरात में आए.
यहां पर उन्होंने राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला. 56 इंच की छाती वाले डरपोक हैं . राहुल के पीएम को लेकर इस बयान पर नंदी ने कहा राहुल गांधी को पूरे देश ने पप्पू की उपाधि दी. वो सुबह क्या बोलते हैं, दोपहर में क्या बोलते हैं, शाम को क्या बोलते हैं चुनाव के बाद कहां गायब हो जाते हैं, यह छोटे-छोटे बच्चों को पता है. नंदी ने आगे कहा लोगों ने तो अब अपने बच्चों का नाम पप्पू रखना छोड़ दिया है.
उन्होंने कहा कि अभी जो भी घटना हुई है उस पर मुंह तोड़ जवाब देने काम देश के प्रधानमंत्री ने किया है. सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक के माध्यम से जबाब दिया है. अभी ऑपरेशन सिंदूर में दुश्मनों को उनकी कोख में जाकर ही दफन करने का काम किया है.
—————
(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्त
You may also like

बर्थडे के बहाने रेप! होटल में प्रपोज कर जीता भरोसा, फिर शादी से मुकरा शख्स

1500 की मनी ऑर्डर और 32 साल चला केस, रिटायरमेंट के बाद सब-पोस्टमास्टर को 3 साल की जेल, बिहार से जुड़ा पूरा मामला जानें

Titan की दूसरी तिमाही के सेल्स में 22% की मजबूत तेजी, प्रॉफिट 59% से बढ़ा, 4 Oct को शेयर में दिखेगा असर

सेना प्रमुख ने ऑपरेशन सिंदूर व वैश्विक सुरक्षा विषयों पर लिखी पुस्तक का किया विमोचन

LIC निवेश प्लस: गारंटीड रिटर्न के साथ सुरक्षित भविष्य, अभी जानें!





