— कांवड़ियों का वीडियो वायरल
मीरजापुर, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । सावन माह की धार्मिक आस्था उस वक्त शर्मसार हो गई जब रेलवे स्टेशन पर कुछ कांवड़ियों ने बेटे के सामने एक सीआरपीएफ जवान की लात-घूंसों से पिटाई कर दी। शनिवार सुबह प्लेटफार्म नंबर एक पर हुई इस घटना का वीडियो वायरल होते ही प्रशासन हरकत में आया और सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए आरोपियों में चार नाबालिग हैं।
घटना सुबह करीब साढ़े नौ बजे की है। देहात कोतवाली क्षेत्र के खुटहां निवासी सीआरपीएफ जवान गौतम अपने बेटे और साथी के साथ ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस से ड्यूटी पर मणिपुर जा रहे थे। इसी दौरान स्टेशन पर पहले से मौजूद कांवड़ियों से किसी बात पर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते मामला हाथापाई में बदल गया।
विवाद बढ़ने पर कुछ कांवड़िए जवान पर टूट पड़े और उसे जमीन पर गिराकर बेरहमी से पीटने लगे। वायरल वीडियो में जवान का बेटा पिता को उठाने की कोशिश करता दिख रहा है, लेकिन हमलावर दोबारा जवान को घेरकर पीट देते हैं।
रेलवे स्टेशन अधीक्षक रविंद्र कुमार की सूचना पर आरपीएफ और स्टेशनकर्मियों ने पहुंचकर बीच-बचाव किया। हमलावर भाग निकले, लेकिन वीडियो के आधार पर पहचान कर सात कांवड़ियों को हिरासत में लिया गया। जवान तहरीर देकर ड्यूटी के लिए रवाना हो गया।
आरपीएफ प्रभारी चमन सिंह तोमर ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में चार नाबालिग हैं। बालिग आरोपियों में सत्यम और अभिषेक साहू (फतहां, कोतवाली शहर) व अभय तिवारी (कजरहवा पोखरा) शामिल हैं। तीनों का चालान कर दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
जब भी कोई महिला करने लगे ये काम, तो पुरुषों को तुरंत नज़र फेर लेनी चाहिए, वरना रिश्तों में आ सकता है तूफान`
सुनो, जादू देखोगी…, छात्रा को स्कूल के कमरे में ले गया टीचर, की ऐसी हरकत, पहुंचा जेल`
दूल्हा घोड़ी पर चढ़कर ही बारात क्यों लाता है, घोड़े पर क्यों नहीं? इस परंपरा का रहस्य जाने`
न करें नजरअंदाज. लीवर को सड़ा देती है ये बीमारी, आंखों में पीलापन समेत दिखते हैं ये लक्षण`
मां-बेटी एकसाथ हुई प्रेग्नेंट, डिलीवरी भी एक ही दिन हुई, डॉक्टरों ने बताया कुदरत का करिश्मा`