कोलकाता, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . काली पूजा की रात West Bengal के पुरुलिया जिले में एक आदिवासी महिला की तांत्रिक होने के संदेह में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना परा थाना क्षेत्र के चापुरि गांव की है. पुलिस ने मंगलवार को इस मामले में आठ आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जिनमें मृतका के रिश्तेदार भी शामिल हैं.
——
घर से घसीटकर ले गए और की पिटाई
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतका का नाम पदबी टुडू था. Monday रात वह अपने घर में काली पूजा की तैयारी कर रही थी. उसी समय उसका देवर हिटलर टुडू और उसकी पत्नी जलेश्वरी घर पहुंचे. आरोप है कि दोनों ने पदबी को घर के आंगन में घसीटकर ले गए और डंडों से बेरहमी से पीटा. आरोप यह भी है कि महिला के सिर पर घर में रखे लोहे के खंती (खुदाई के औजार) से वार किया गया.
घटना के बाद ग्रामीणों ने रक्तरंजित पदबी टुडू को परा ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर परा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए पुरुलिया मेडिकल कॉलेज भेज दिया.
पुरुलिया जिला पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना में अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से अधिकतर मृतका के परिजन हैं. पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
मृतका के पति सुभाष टुडू ने बताया कि मैं पूजा के सामान लेने बाजार गया था. उसी दौरान आठ से 10 लोगों, जिनमें मेरे दादा भी शामिल थे, ने मेरी पत्नी पर जादू-टोना करने का आरोप लगाकर उसकी पिटाई कर दी. उसे डंडे, खंती और कुल्हाड़ी से मारा गया. जब मैं घर लौटा तो मुझे अंदर जाने नहीं दिया गया. बाद में मैंने पत्नी को रक्तरंजित हालत में देखा.
सुभाष ने आरोपितों को सख्त सजा देने की मांग की है.
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
पंजाब के पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा के बेटे की मौत से पहले का वह वीडियो क्या जिसने मचाया भूचाल, पढ़िए क्या कहा
Govardhan Parvat Katha : जिस प्रकार कृष्ण ने गोवर्धन उठाकर सबकी रक्षा की, उसी प्रकार मनुष्य को अपने कर्तव्य से समाज की रक्षा करनी चाहिए
एक व्यक्ति मरकर नर्क में पहुंचा। वहां उसने देखा कि प्रत्येक` व्यक्ति को किसी भी देश के नर्क में जाने की छूट है। उसने सोचा – चलो अमेरिकी नर्क में जाकर देखें। जब वह वहां पहुंचा तो द्वार पर पहरेदार से पूछा
दिवाली के बाद निकल गया सोने-चांदी का 'दिवाला', 12 साल में सबसे बड़ी गिरावट, जानिए नया रेट
बेटी ने जमीन अपने नाम कराई तो बेटे ने पिता के` दाह संस्कार से किया इन्कार 23 घंटे रखा रहा शव