उज्जैन, 4 नवंबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के उज्जैन में कालिदास समारोह केवल समारोह मात्र नहीं है अपितु कला, संस्कृति एवं Indian ज्ञान परम्परा का संवाहक है. यह बात Gujarat संस्कृत बोर्ड, सोमनाथ के अध्यक्ष हिमान्जय पालिवाल ने मंगलवार को अखिल Indian कालिदास समारोह के चौथे दिन शोध संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कही. स्वागत भाषण कालिदास संस्कृत अकादमी के निदेशक डॉ. गोविन्द गन्धे ने दिया. सारस्वत अतिथि प्रो. सदाशिव द्विवेदी वाराणसी, अध्यक्ष प्रो. कौशलेन्द्र पाण्डे, वाराणसी थे. शोध संगोष्ठी में कुल दस शोध पत्र पढ़े गए. समारोह के प्रारंभ में वैदेही पण्ड्या ने शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति दी. संचालन दुर्गाशंकर सूर्यवंश ने किया. आभार डॉ. संदीप नागर ने माना.
समारोह में व्याख्यानमाला के मुख्य वक्ता प्रो. केदारनारायण जोशी थे. अध्यक्षता प्रो. विजय कुमार मेनन ने की. विशेष व्याख्यान अन्तर्गत भारत के राजदूत (डबलिन) आयरलैंड अखिलेश मिश्र ने (ऑनलाईन) माध्यम से ‘विकसित भारत संकल्प के परिपेक्ष्य में कालिदास का महत्व‘ वर्णित किया. उन्होंने कहा कि महाकवि कालिदास ने भारत के सर्वांगीण विकास के लिए जो अमूल्य संदेश दिए है उन्हीं का परिणाम है कि आज विश्व में भारत न केवल चौथी आर्थिक महाशक्ति के रुप में उभरा है अपितु सम्पूर्ण विश्व अनेक जटिल समस्याओं के निराकरण के लिए भारत की और देख रहा है. उन्होंने उन्होंने लोकतन्त्र, प्रशासन, गुप्तमंत्रणा के विषय में ग्रन्थों के उद्धर्ण के साथ अपने विचार साझा किए.
यूजेएन-2
अखिल Indian कालिदास समारोह के चतुर्थ दिवस का शुभारम्भ वैदेही पण्ड्या के शास्त्रीय नृत्य से प्रारम्भ हुआ. उन्होंने अपने नृत्य में अंग संचालन, भावभंगिमाओं, थाट, तिहाइयां, चक्करदार, लड़ी भाव पक्ष जयपुर घराने की बाजुबन्द की लडिय़ा प्रस्तुत की.
सांस्कृतिक संध्या
सांस्कृतिक संध्या में सांस्कृतिक समिति उज्जैन, श्रीकृष्ण उज्जयिनी विशाला सांस्कृतिक एवं लोकहित समिति के कलाकारों ने नृत्य नाटिका ऋतुसंहार की प्रस्तुति दी. प्रथम प्रस्तुति तनिषा जैन एवं समूह द्वारा की गई तथा द्वितीय प्रस्तुति का निर्देशन जगरुप सिंह ने किया. अतिथि निगम अध्यक्ष कलावती यादव, पद्म भगवतीलाल राजपुरोहित थे. अध्यक्षता भाजपा नगर अध्यक्षता संजय अग्रवाल ने की. संचालन डॉ. केतकी त्रिवेदी ने किया. आभार अनिल बारोड ने माना.
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
You may also like

Box Office पर 15वें दिन 'थामा' और 'एक दीवाने की दीवानियत' में कांटे की टक्कर, जानिए 'कांतारा चैप्टर 1' का हाल

कुनिका सदानंद ने अशनूर कौर और अभिषेक बजाज की उम्र पर किया कटाक्ष, कहा- मेरे और मेरे बेटे जितना इनके बीच ऐज गैप

शारदा सिन्हा: लोक संस्कृति की स्वरकोकिला, जिन्हें प्रधानमंत्री मोदी ने 'छठी मईया की बेटी' कहा

अविश्वास पैदा करना चाहते हैं... राहुल गांधी के सेना वाले बयान पर बवाल, BJP ने लगाया साजिश का आरोप

स्नीटी, रश्मि और सुनीता नाम से.. ब्राजील की मॉडल ने हरियाणा में 22 बार डाला वोट, राहुल गांधी ने लगाए ये आरोप




