हमीरपुर, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू ने कहा है कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार बड़े पैमाने पर प्राकृतिक खेती को प्रेरित एवं प्रोत्साहित कर रही है और खेती की इस विधि से तैयार फसलों के लिए अलग से समर्थन मूल्य घोषित करके हिमाचल प्रदेश ने पूरे देश में एक मिसाल कायम की है।
शनिवार को हमीरपुर के निकटवर्ती गांव बल्ह बुधाणा में कृषि विभाग की आतमा परियोजना के तहत आयोजित एक जागरुकता शिविर की अध्यक्षता करते हुए सुनील शर्मा बिट्टू ने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्राकृतिक खेती से तैयार मक्की के लिए 40 रुपये, गेहूं के लिए 60 रुपये और हल्दी के लिए 90 रुपये प्रति किलोग्राम दाम तय करके प्रदेश के किसानों को बहुत बड़ी सौगात दी है। इस योजना का लाभ उठाकर प्रदेश के किसान अपनी आय में कई गुणा वृद्धि कर सकते हैं। सभी किसानों को इसका भरपूर लाभ उठाना चाहिए तथा प्राकृतिक खेती को अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस विधि से तैयार फसलों से जहां किसानों की आय बढ़ेगी, वहीं उपभोक्ताओं को सुरक्षित अन्न मिलेगा।
इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्रवासियों की समस्याएं भी सुनीं और इनमें से कई समस्याओं का मौके पर ही निपटारा कर दिया और अन्य जनसमस्याओं को मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि गांव में पानी के टैंक का निर्माण किया जाएगा तथा सोलर लाइटें लगाई जाएंगी। सड़क की समस्या के समाधान के लिए भी त्वरित कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने प्राकृतिक खेती से जुड़ने के इच्छुक किसानों को मौके पर ही पंजीकरण प्रपत्र भी प्रदान किए।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल राणा
You may also like
डॉली चायवाला की सफलता पर बोले यूट्यूबर अक्षत श्रीवास्तव, लोगों को दी सलाह, ना करें अपनी योग्यताओं की तुलना
सावन मास की दूसरी सोमवारी पर लाखों भक्त ने किया जलाभिषेक
म्यांमार प्रशिक्षित प्रीपाक उग्रवादी इम्फाल पूर्व से गिरफ्तार
जब अपने गांव के खेत में धान की रोपाई करने लगीं प्रिया सरोज, वीडियो देख सोशल मीडिया यूजर्स निहाल
अगर यूज करते हैं ऐसे ऐप्स तो हो जाएं सावधान! सरकार ने दी चेतावनी, चोरी होने से पहले कर लें यह काम