नागपुर, 15 अगस्त (हिं.स.)। देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महाराष्ट्र के नागपुर में महल इलाके स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुख्यालय में आज स्वतंत्रता दिवस पर्व मनाया गया। सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत के नागपुर में उपस्थित नही होने के कारण संघ के नागपुर महानगर संघचालक राजेश लोया ने राष्ट्रध्वज फहराया। इस अवसर पर कई स्वयंसेवक और प्रचारक उपस्थित थे।
इस पर्व पर अपने विचार रखते हुए महानगर संघचालक लोया ने स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की और स्वतंत्रता के पश्चात देश पर आए हर संकट का डटकर सामना करने वाली भारतीय सशस्त्र सेनाओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि भारत ने अपने संसाधनों के बलबूते पर जो विजय प्राप्त की हैं, उन्होंने पूरे विश्व को चकित किया है। यह सफलता पिछले कुछ वर्षों में जागृत हुए राष्ट्रीय स्वाभिमान की भावना के कारण संभव हो सकी है।
आत्मनिर्भरता के महत्व पर बल देते हुए उन्हाेंने कहा कि इस प्रकार की जागरूकता भाषा से शुरू होती है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे अपनी मातृभाषा को प्राथमिकता दें, विशेष रूप से हिंदी को, क्योंकि यह देश में सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जिस राज्य में हम रहते हैं, उसकी भाषा को भी सम्मानपूर्वक सीखना और प्रयोग करना चाहिए।
उन्हाेंने स्पष्ट किया कि विदेशी भाषाओं का उपयोग केवल सामान्य संवाद के लिए किया जाना चाहिए।
————————-
(Udaipur Kiran) / मनीष कुलकर्णी
You may also like
Cleaning Tips: टॉयलेट की सफाई में काम आएंगी एक्सपायर हो चुकी दवाइयां, ऐसे करें इस्तेमाल तो सीलन की बदबू होगी दूर
सास-ससुर से दिन-रात झगड़ती थी बहूएं गांव वालों नेˈ उठाया ऐसा कदम अब दिन-रात करती है सेवा
15 अगस्त, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
मुर्गा खाने वाले इस खबर को ज़रूर पढ़ लें
आपके पेशाब का रंग भी दिख रहा है ऐसाˈ तो समझो सड़ना शुरू हो गया लिवर ये 10 चीजें खाने से Liver से बाहर निकल जाता है सारा विषाक्त