काठमांडू, 07 अप्रैल . सहकारी घोटाले में नेपाल के पूर्व उप प्रधानमंत्री रवि लामिछाने की निचली अदालत से मिली जमानत हाई कोर्ट ने रद्द कर दी है.इसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भैरहवा जेल भेज दिया गया है.
बुटवल हाई कोर्ट ने रवि लामिछाने को जिला अदालत से मिली जमानत को रद्द करते हुए तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजने का आदेश दिया था. अदालत के आदेश पर शुक्रवार की मध्य रात को रवि लामिछाने की गिरफ्तारी हुई थी. काठमांडू स्थित अपने निवास से आधी रात को गिरफ्तार किए गए पूर्व प्रधानमंत्री रवि लामिछाने को सोमवार को बुटवल हाई कोर्ट में पेश किया गया. शनिवार को सार्वजनिक अवकाश और रविवार को रामनवमी का राष्ट्रीय अवकाश होने के कारण रवि लामिछाने पिछले दो दिनों से पुलिस हिरासत में थे.
भैरहवा के डीएसपी सूरज कार्की ने बताया कि मंगलवार को रवि लामिछाने को हाई कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायाधीश ने उन्हें तत्काल ही भैरहवा जेल में भेजने का आदेश दिया. अदालत के आदेश के बाद रवि लामिछाने को भैरहवा जेल के ब्लॉक 4 में रखा गया है. भैरहवा के जेलर सुरेश भंडारी ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से रवि लामिछाने को फिलहाल अपने ब्लॉक में अकेले ही रखा गया है. भंडारी ने बताया कि वीवीआईपी कैदी की सुरक्षा कारणों से उन्हें अकेले रखे जाने का फैसला जेल प्रशासन का है.
—————
/ पंकज दास
You may also like
प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी में 44 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे
ASI ने भानगढ़ किले के बार लगा रखा है चेतावनी बोर्ड! सूरज ढलते ही भानगढ़ से निकल जाओ, नहीं तो... क्या सच किले में छिपा है कुछ खौफनाक
सुहागरात पर दुल्हन के सामने खुला दूल्हे का ऐसा राज की जानकर पहुंच गई अस्पताल, फिर दुल्हन ने उठाया ये कदम
सेक्स की ये गलती आपको हमेशा के लिए नामर्द बना देगी!
इस एक डाइट से आपकी सेक्स ड्राइव हो जाएगी दोगुनी!