रायपुर, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ विधान सभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ की सभ्यता और लोक संस्कृति पर केन्द्रित लोकपर्व ‘‘हरेली’’ पर प्रदेश वासियों को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है।
अपने शुभकामना संदेश में विधान सभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि हरेली हरियाली, खुशहाली और प्रेम का पर्व है। अच्छी फसल की कामना के साथ प्रकृति की पूजा ही इस पर्व की विशेषता है। यह पर्व प्रकृति को संस्कृति से जोड़ता है। सावन की अमावस्या को मनाया जाने वाला पर्व हरेली पर्यावरण को समर्पित त्याेहार है । यह पर्व धरती माता की हरियाली का संदेश लाता है। हरेली पर्व छत्तीसगढ़ के किसानों के प्रकृति के प्रति प्रेम एवं समर्पण को प्रकट करता है। इस त्याेहार में किसान अपने कुल देवताओं, गाय-भैंस एवं खेती में उपयोग होने वाले औजारों की पूजा करते हैं। हरेली पर्व के दिन से छत्तीसगढ़ में त्याेंहाराें की शुरूआत होती है । डॉ. रमन ने इस अवसर पर प्रदेश के किसानों एवं श्रमिकों की खुशहाली एवं समृद्धि की कामना की है।
—————
(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल
You may also like
PM मोदी ब्रिटेन के जिस राजमहल में पहुंचे, उस 'सैंड्रिंघम पैलेस' में आज तक नहीं गया कोई भारतीय नेता!
संपत्ति ˏ की रजिस्ट्री करवाकर ही खुद को मान बैठे हैं मालिक, तो खा जाएंगे धोखा, चाहिए होंगे ये 12 दस्तावेज
ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को सहारा या भारत में रोज़गार बढ़ाने का मौका, फ़्री ट्रेड डील से कौन ज़्यादा फ़ायदे में?
नशे की गिरफ्त में हिमाचल के युवा, 11 साल में 340 फीसदी केस बढ़े…2030 तक 'उड़ता पंजाब' बनने का डर
25 ˏ हजार चूहों से भरा है माता का ये अनोखा मंदिर, माता के दर्शनों से पहले मिलते हैं विशेष निर्देश