नई दिल्ली, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
ऑस्ट्रेलियाई टेनिस स्टार निक किर्गियोस लगातार तीसरे साल यूएस ओपन में हिस्सा नहीं लेंगे। टूर्नामेंट आयोजकों ने गुरुवार को उनके नाम वापसी की पुष्टि की।
30 वर्षीय किर्गियोस पिछले कुछ सालों से पैर, घुटने और कलाई की चोटों से जूझ रहे हैं। इस सीजन में उन्होंने केवल पांच एकल मुकाबले खेले हैं, जिनमें से चार में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
किर्गियोस का करियर का सबसे सफल वर्ष 2022 रहा था, जब वे विंबलडन फाइनल तक पहुंचे थे और न्यूयॉर्क में क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। हालांकि चोटों के कारण उनका करियर लगातार प्रभावित होता रहा। उन्होंने 2023 में सिर्फ एक मैच खेला, जबकि 2024 पूरा साल मिस किया। इस साल भी मार्च में मियामी ओपन की दूसरी राउंड हार के बाद से उन्होंने कोई एकल मैच नहीं खेला है।
किर्गियोस की जगह मुख्य ड्रॉ में एक ‘लकी लूजर’ को शामिल किया जाएगा। यूएस ओपन के इस साल के अंतिम ग्रैंड स्लैम के एकल मुकाबले रविवार से शुरू होंगे।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
Mahila Silai Work From Home: सिलाई का हुनर अब बनाएगा आत्मनिर्भर, हर महीने ₹15,000 तक कमाई!
तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने साइकिल सवार को मारी टक्कर
वीरेंद्र सहवाग ने की बड़ी भविष्यवाणी, बताया कौन बनेगा एशिया कप 2025 का बादशाह
बिहार में अधीक्षण अभियंता के घर बड़ी छापेमारी
सीएम फडणवीस के आरोपों पर शरद पवार का तंज, 'वोट चोरी' को लेकर घेरा