मथुरा, 23 अप्रैल . गोविंद नगर क्षेत्र में बुधवार देर रात मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने बिल्डिंग मैटेरियल व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी. एसएसपी श्लोक कुमार ने मामले के खुलासे के लिए चार टीमें गठित की हैं.
एसएसपी ने बताया कि बिल्डिंग मैटेरियल का कारोबार करने वाले हेमेंद्र गर्ग उर्फ हेमू बुधवार को मथुरा वृंदावन रोड स्थित राधेश्याम अस्पताल में एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. कार्यक्रम में शामिल होने के बाद जैसे ही वह बाहर निकले, बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. एक गोली व्यापारी को लगी, जिसमें वह घायल हो गए. घायल अवस्था में हेमेंद्र गर्ग को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही परिजन और पुलिस मौके पर पहुंच गई.
परिजनों का आरोप है कि हेमेंद्र की किसी अज्ञात व्यक्ति ने गोली मारकर हत्या की है. एसएसपी ने बताया कि मामले के खुलासे के लिए चार टीमें लगाई गई हैं. व्यापारी के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.
/ दीपक वरुण
You may also like
रोहित विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं, इस संबंध में उन्हें किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है : बोल्ट
DA hike news: जुलाई 2025 में महंगाई भत्ते (DA) में नहीं हो सकती बढ़ोतरी, कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को लग सकता है झटका
स्थानीय सहयोग के बिना संभव नहीं आतंकी घटनाएं : शांता कुमार
लखनऊ : बेकाबू कार ट्रैक्टर ट्राली से टकराई, पिता-पुत्र की मौत
प्रो. अजय तनेजा बने भाषा विश्वविद्यालय के कुलपति