गुमला, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) . उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित की पहल पर गुमला जिले में अंचल दिवस कार्यक्रम के प्रथम चरण की सफलता के बाद द्वितीय चरण की शुरुआत Saturday को सिसई प्रखंड में की गई. इस दौरान नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए कुल 96 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 66 आवेदनों का मौके पर ही निपटारा किया गया.
30 मामलों में जांच के आदेश दिए गए. इसके अलावे मौके पर डीडीसी गुमला, एसडीओ सदर, बीडीओ सिसई, सीओ सिसई सहित अन्य सम्बंधित पदाधिकारियों ने अंचल दिवस की सुनवाई की और नागरिकों की सुविधा के लिए त्वरित समाधान किया.
उपायुक्त ने आगामी अंचल दिवस कार्यक्रमों की तिथियां को बताया. उन्होंने कहा कि आठ नवम्बर को बसिया, 22 नवम्बर को गुमला, छह दिसम्बर को घाघरा, 13 दिसम्बर को सिसई, 20 दिसम्बर को भरनो, 27 दिसम्बर को गुमला, तीन जनवरी 2026 को चैनपुर, 10 जनवरी को बसिया, 17 जनवरी को पालकोट तथा 24 जनवरी को डुमरी प्रखंड में अंचल दिवस आयोजित किए जाएंगे. उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने सभी नागरिकों से उक्त तिथि में आगामी अंचल दिवस कार्यक्रम के अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like

चंडीगढ़ में 6 दिसंबर से भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव का आयोजन

'नारायण-नारायण' वाले एक्टर का मुस्लिम गर्लफ्रेंड नाज़िया संग बड़ा कांड, दो शादियों के बाद भी रचाने जा रहे थे तीसरा ब्याह!

मॉरीशस के पूर्व राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह रूपुन ने हर की पैड़ी पर की गंगा पूजा

गुरुग्राम: हरियाणा ने देश को दिए विश्वस्तरीय खिलाड़ी: पी.टी ऊषा

उत्तर प्रदेश: पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह कौन हैं, जो अपने विवादित बयान से चर्चा में हैं




