सिरसा, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा के सिरसा जिले के गांव रत्ताखेड़ा में बुजुर्ग व्यक्ति की तेजधार हथियार से हत्या कर दी गई है। गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने गली में खून से लथपथ लाश देखी तो पूरे गांव में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है और परिजनों के बयान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। मृतक की पहचान अमीलाल भाकर निवासी रत्ताखेड़ा के रूप में हुई।
बताया जा रहा है कि अमीलाल बुधवार की रात को 10 बजे घूमने के लिए कहकर घर से निकला था और 12 बजे उसे गांव में स्थित लाइब्रेरी के पास देखा गया। मृतक के चचेरे भाई हरचंद ने बताया कि गुरुवार सुबह गौशाला जाते समय उसने हनुमान मंदिर के नजदीक गली में लाश देखी तो शोर मचाया, जिस पर ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। ग्रामीणों के अनुसार सिर, माथे आंख व नाक पर चोट के गहरे निशान थे। गांव के सरपंच लीलाधर ने बताया कि सूचना मिलते ही ओढ़ा के थाना प्रभारी ब्रह्मप्रकाश, डीएसपी कालांवाली, क्राइम टीम व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया। थाना प्रभारी ब्रह्मप्रकाश ने बताया कि मृतक के पुत्र दिनेश कुमार के बयान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है और शीघ्र ही हत्या के मामले की गुत्थी को सुलझाकर आरोपिता को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
You may also like
WATCH: बांग्लादेश क्रिकेट में हो गया बड़ा ग़ज़ब, U-15 लड़कों ने सीनियर महिला टीम को 87 रनों से चटा दी धूल
ट्रैक्टर नहीं तो क्या हुआ? किसान ने बुलेट को ही बनाˈˈ लिया खेती का साथी जुगाड़ देख आप भी कहेंगे वाह रे देसी दिमाग
Google Pixel 10 की एंट्री के बाद धड़ाम गिरे Pixel 9, 9 Pro, 9 Pro XL के दाम! 20 हजार तक हुए सस्ते
फंगस की बीमारी घर में कैसे बढ़ती है? जानिए इसकी पहचान और बचाव के उपाय
गट को सेकेंड ब्रेन क्यों कहा जाता है? AIIMS के डॉक्टरों ने समझाया पेट-दिमाग का रहस्य