फरीदाबाद, 18 अप्रैल . नूंह कोर्ट में तैनात स्टेनोग्राफर के साथ रोडरेज के दौरान मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस चौकी सेक्टर-11 की टीम ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शुक्रवार को आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. पुलिस प्रवक्ता के अनुसार विजय कुमार निवासी सैक्टर-10 फरीदाबाद ने पुलिस चौकी सेक्टर-11 में दी अपनी शिकायत बताया कि नूँहू कोर्ट में स्टेनोग्राफर तैनात है, 15 अप्रैल को जब वह डयुटी से घर वापिस आ रहा था तो एक स्कॉर्पियो गाडी वाले ने उसकी कार को टक्कर मारी. जिसमें तीन लडके बैठे थे, जब वह उनसे बात करने गया तो उन लडको ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी और उसका मोबाइल फोन छीन लिया तथा उसकी गाडी के ऊपर चढक़र, गाडी का शीशा तोड दिया. जिसकी शिकायत पर थाना सेक्टर 8 में मामला दर्ज किया गया. पुलिस चौकी सेक्टर-11 की टीम ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी रितिक चपराना(23), तरुण (19) व भुपेंद्र (21) निवासी पर्वतीय कॉलोनी फरीदाबाद को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में पता चला कि तीनों आरोपी हवाबाजी में गाडी को घुमा रहे थे और गाडी की स्पीड ज्यादा होने के कारण काबू नही हो पाई तथा उनकी गाडी दूसरी गाडी के साथ टकरा गई.और जब दूसरी गाड़ी का चालक उनके पास आए तो उसके साथ मारपीट की और गाड़ी के शीशे फोड़ दिए तथा उसका फोन छीन लिया तथा पर्स गाड़ी में से उठा लिया. पुलिस चौकी सेक्टर 11 की टीम ने छीना गया फोन व पर्स बरामद कर लिया है तथा दुर्घटना करने वाली स्कार्पियो गाडी को भी जब्त किया है.
/ -मनोज तोमर
You may also like
राजस्थान में खनन माफिया का आतंक, कोटा में डंपर ड्राइवर ने किया जवान का 'अपहरण', 20 KM दूर जंगल में फेंका
राजस्थान चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा: अब तक 21.61 लाख आवेदन, अंतिम तिथि आज
शॉर्ट सर्किट से बेकरी में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
झारखंड में दिन में गर्मी और रात में ठंड का एहसास
जेल में बंद कैदी की मौत,परिजनों ने जेल प्रशासन पर पिटाई कर हत्या करने का लगाया आरोप,हंगामा