Next Story
Newszop

भाजपा नेता रमेश सिंह को फिर मिली जान से मारने की धमकी

Send Push

रांची, 05 सितम्बर (Udaipur Kiran) । भाजपा नेता और बिल्डर रमेश सिंह को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी शुक्रवार शाम को उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के नाम पर दी गई।

इस बार उन्हें मोबाइल नंबर 8900159718 नंबर से धमकी दी गई। फोन करने वाले ने पहले तो उनसे संगठन के लिए रंगदारी मांगी और धमकी दी। उसने कह‍ा कि रंगदारी नहीं दोगे तो इस बार दाग ही देंगे। यह पहली बार नहीं है जब रमेश सिंह को धमकी मिली है।

सिंह ने इस संबंध में सुखदेवनगर थाना और डीएसपी कोतवाली को पूरी जानकारी दी है।

उल्‍लेखनीय है कि इससे पहले एक सितंबर को भी उन्हें पीएलएफआई के नाम पर धमकी भरा कॉल आया था। उस समय भी उनसे रंगदारी की मांग की गई थी। इस घटना के बाद, रमेश सिंह ने सुखदेवनगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी।

उन्होंने पुलिस को बताया था कि उनके मोबाइल पर आए फोन कॉल में सामने वाले ने कहा था कि मैं पीएलएफआई संगठन से बोल रहा हूं। अगर आपको व्यवसाय चलाना है तो संगठन को मदद करना होगा। अन्यथा अंजाम भुगतना होगा। यह बॉस का आदेश है।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Loving Newspoint? Download the app now