Next Story
Newszop

यमुनानगर: भाकियू (चढूनी) ने छात्र विंग का किया गठन, तुषार गुंदियाना बने जिला प्रधान

Send Push

यमुनानगर, 7 अप्रैल . भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) ने छात्र संगठन विंग का गठन किया और तुषार गुंदियाना को जिला अध्यक्ष बनाया. सोमवार को इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि आज देश में बेरोजगारी चरम पर है और देश का युवा विदेश में नौकरियां ढूंढने जा रहा है. बच्चों को आज अपने रोजगार और नौकरियों की नहीं बल्कि जीवन बचाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है.

उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था कुछ पूंजीपतियों के हाथ में है. आज छोटा उद्योग, किसान, मजदूर, व्यापारी, कर्मचारी सब खत्म हो रहा है. मात्र नौ पूंजीपतियों के पास देश की 50 करोड़ जनता के बराबर की संपत्ति है. आने वाली पीढ़ी का भविष्य अंधकार में नजर आ रहा है और इसके लिए हम सभी को इकट्ठा होकर इस लड़ाई को लड़ना है. इसी सोच के साथ हमने युवा छात्र संगठन का गठन किया है. जिसके माध्यम से हमारे परिवारों के बच्चे समाज में शोषण के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करेंगे.

अपने छात्र जीवन के अलावा सामाजिक तौर पर भी कोई अगर जरूरत पड़ती है तो यें वहां भी आगे आएंगे. उन्होंने कहा कि यह हमारे बच्चे हैं और अगर इन्हें भी कहीं हमारी जरूरत पड़ती है तो हम भी इनके लिए खड़े हैं. आज तुषार गुंदियाना को भाकियू (चढूनी) के छात्र संगठन विंग का जिला प्रधान नियुक्त किया है और आगे जिले में कार्यकारिणी के विस्तार की जिम्मेदारी सौंप दी है. जल्द ही यहां की जिला कार्यकारिणी का भी विस्तार किया जाएगा. इसी तरह और भी कॉलेजों में इसकी शुरुआत की जाएगी. इस मौके पर नवनियुक्त जिला छात्र संगठन के प्रधान तुषार गुंदियाना ने कहा कि संगठन की ओर से जो मुझे जिम्मेदारी दी गई है मैं पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभाऊंगा और संगठन को मजबूत कर समाजहित और किसान हित में काम करूंगा.

/ अवतार सिंह चुग

Loving Newspoint? Download the app now