-शादी को लेकर चल रहा था मनमुटाव, आरोपित गिरफ्तार
हरिद्वार, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । एक कलयुगी पिता ने अपनी बेटी को नहर में धक्का देकर उसको मौत की नींद सुला दिया। आरोपित ने शादी को लेकर हुए मनमुटाव की वजह से यह खौफनाक कदम उठाया। पुलिस ने आरोपित पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस विभाग के मुताबिक जनपद के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में नहर पुल पर एक व्यक्ति ने अपनी 17 वर्ष के बेटी को नहर में धक्का दे दिया।
सूचना मिलने पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, जहां पर काफी कावड़िये जो कि आरोपित प्रदीप कुमार निवासी ढालूवाला, थाना सिडकुल, हरिद्वार के इस कृत्य से आक्रोशित थे तथा उसके साथ मारपीट पर उतारू थे। पुलिस ने बामुश्किल आरोपित को कांवड़ियों से छुड़ाया और हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि शादी को लेकर दोनों के बीच मनमुटाव चल रहा था, जिस कारण उसने बेटी को नहर से धक्का मार दिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
ब्लॉकबस्टर म्यूजिक का रिकॉर्ड रखने वाले मोहित सूरी को सुर-ताल की समझ नहीं, कहा- मेरे लिए संगीत सिर्फ एक एहसास
दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता नेवा प्रशिक्षण केंद्र का करेंगे उद्घाटन
सीओ ऋषिका सिंह के बाद मंत्री कपिल देव अग्रवाल का कांवड़ यात्रियों की पैर की मालिश करते वीडियो वायरल, डांस भी किया
चप्पल निकालते वक्त नदी में बह गया युवक, रील बनाने के चक्कर में चली गई जान
बांग्लादेश ने पाकिस्तान को पहले टी20 में किया शर्मसार, पहली बार हुआ क्रिकेट इतिहास में ऐसा