कासगंज, 20 मई . मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को यूपी के कासगंज जिले में 724 करोड़ की 60 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी ने जिले को 25.63 हेक्टेयर में विस्तृत नवनिर्मित पुलिस लाइन का उद्घाटन भी किया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वर्दी की कीमत क्या होती है, आपने अभी भारत के बहादुर जवानों द्वारा पाकिस्तान की कमर तोड़ते हुए देखा है. अगर भारत माता के पास बहादुर जवानों की सेना नहीं होती तो देश का जनमानस कैसे सुरक्षित होता. पाकिस्तान आज दुनिया के आगे गुहार लगा रहा है कि जान बख्श दें.
पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सेना के सुदृढ़ीकरण के इतने कार्य हुए जिसका परिणाम है कि भारत की सेना घर मे घुसकर मारती है. इसी तरह आंतरिक सुरक्षा में पुलिस की भूमिका होती है. यूपी में 2017 के पहले कोई सुरक्षित नही था. शाम से ही उपद्रवी तांडव करते थे. बेटियां सुरक्षित नहीं थीं. पर्व त्योहार से पहले दंगे होने लगते थे. एक तरफ उपद्रव, दूसरी तरफ अंधेरा. पहले की समाजवादी पार्टी की सरकार कानून से नारियों की सुरक्षा से खिलवाड़ करती थी. जब विकास एजेंडे में न हो तो कुछ काम नहीं हो सकता. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि इसी कासगंज में न तो पुलिस के लिए कोई भवन था न डीएम एसपी के लिए कोई जगह. आज माफिया का काल पुलिस बन गई है, आज माफिया किसी को प्रताड़ित नहीं कर सकता. उसे पता है कि अगले चौराहे पर उसका रामनाम सत्य हो जाएगा.
/ दिलीप शुक्ला
You may also like
बिहार के कॉलेजों में प्रिंसिपल की नियुक्ति में नहीं चलेगी 'लॉबिंग', राजभवन हुआ सख्त, अब होगी निगरानी, जानें
पाकिस्तान 1 करोड़ लोगों को खाना नहीं दे पा रहा और भारत से जंग लड़ने चला, UN ने खोली 'कंगाल मुल्क' की पोल
महाराष्ट्रः बुलेट ट्रेन का पता नहीं, संकट में मुंबई के लोकल ट्रेन यात्री, भयंकर भीड़ बढ़ा रही हताशा
कियारा आडवाणी का बिकिनी लुक 'वॉर 2' में बना चर्चा का विषय
आखिर क्या हुआ था दिग्वेश राठी के साथ? अभिषेक शर्मा ने मैच के बाद किया हैरतअंगेज खुलासा