-उपमंडल अभियंता ने ईक्कस जलघर व हांसी ब्रांच का किया निरीक्षण
जींद, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) . Haryana के जींद जिले के नजदीक बसे पांच गांवों में जल्द ही 35 करोड़ 87 लाख की पेयजल परियोजना से नहरी पानी की आपूर्ति की जाएगी. इसके लिए कार्य तेजी से चल रहा है. बेहतर पेयजल आपूर्ति के लिए शुक्रवार को जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के उपमंडल अभियंता रणबीर सिंह ने गांव ईक्कस के जलघर व हांसी ब्रांच का निरीक्षण करने के उपरांत गांव ईंटलकलां में ग्राम पंचायत व ग्रामीणों से बातचीत की. इस मौके पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के जिला सलाहकार रणधीर मताना, ईंटलकलां के सरपंच रामनिवास सहित विभाग के कर्मचारी व ग्रामीण उपस्थित रहे.
उपमंडल अभियंता ने कहा कि जल जीवन के लिए सबसे महत्वपूर्ण है. इसलिए हर उपभोक्ता तक साफ व स्वच्छ जल पहुंचाना विभाग की जिम्मेवारी है. इसके लिए विभाग द्वारा समय-समय पर उपभोक्ताओं की डिमांड व आवश्यकता अनुसार नए जलघर, बुस्टर, नए टयूब्बैल, पेयजल पाइप लाइन का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जींद के विभिन्न गांवों में अनेक स्कीमों के तहत पेयजल आपूर्ति से संबंधित कार्यों पर काम तेजी से चल रहा है. इसी कड़ी में जींद शहर के नजदीक पांच गांवों की पेयजल सप्लाई की 35 करोड़ 87 लाख की परियोजना पर भी काम तेजी से चल रहा है. इस परियोजना में गांव ईंटल कलां, ईंटल खुर्द व जलालपुर कलां में तीन नए ट्यूबवेल आधारित जलघर बनाए जाएंगे. जबकि संगतपुरा व जाजवान गांव में जलघर का सुधरीकरण कर इन पांचों गांवों को एक जगह से रॉ वाटर लिफ्टिंग के माध्यम से पहुंचाया जाएगा. इसके लिए ईक्कस में जलघर बनाया गया है, जहां हांसी ब्रांच से पानी लिया जाएगा और पांचों गांवों में पहुंचाया जाएगा. इससे ग्रामीणों की पेयजल से संबंधित समस्या का समाधान हो जाएगा.
—-
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
You may also like
बरेली में जुमे की नमाज के बाद बवाल, सड़कों पर उतरे लोग, पुलिस ने संभाला मोर्चा!
85 महिलाओं से एक साथ फ्लर्ट` कर रहा था बॉयफ्रेंड, गर्लफ्रेंड के सामने ऐसे खुली पोल
जैव ऊर्जा और प्रौद्योगिकियों के दूसरे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल हुई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता
तो इसलिए महाभारत युद्ध के एक` भी योद्धा का शव नहीं मिला आज तक
भोपाल में भी 'I Love Muhammad' कैंपेन, जुमे की नमाज के बाद मस्जिद के बाहर गाड़ियों पर चिपकाए