प्रयागराज, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । फूलपुर थाना क्षेत्र के कोड़ापुर गांव के पास बाबा साहेब की मूर्ति काे अराजक तत्वाें ने नहर में फेंक दिया। पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस कहना है कि रास्ते को लेकर विवाद सामने आया है।
पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने साेमवार काे बताया कि फूलपुर के कोड़ापुर गांव के बाहर स्थित एक मैदान में बाबा साहेब डा.भीमराव आम्बेडकर की मूर्ति लगी हुई थी। जिसे कुछ अराजक तत्वाें ने नहर में फेंक दिया। इस सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में तत्काल मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है। पूछताछ में पता चला है कि रास्ते को लेकर विवाद है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आवश्यकता पड़ने पर राजस्व विभाग का भी सहयोग लिया जाएगा। गुण और दोष के मुताबिक विधिक कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
आम आदमी की थाली और प्रधानमंत्री की थाली में कितना फर्क? जानिए नरेंद्र मोदी के रोज के खाने का पूरा खर्चा और डाइट प्लान`
कहीं भी, कभी भी आ जाती है गैस या फार्ट? जानिए इसकी असली वजह और पेट को बिल्कुल शांत करने का आयुर्वेदिक तरीका`
नंदी के कान में ऐसे बोलनी चाहिए अपनी मनोकामना, जान लें सही तरीका तभी मिलेगा फल`
मार्कशीट के बहाने प्रेमी संग भागी बीवी, पति ने पकड़ा तो हाइवे पर हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा`
घर के बीचों-बीच रख दी जो ये चीज तो कभी नही आएगी कंगाली, तरक्की खुद चलकर आएगी आपके द्वार`