ग्वालियर, 26 अप्रैल . मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ग्वालियर ललित किशोर गर्ग के मार्गदर्शन में शनिवार को शासकीय ग्राम बजरंगपुरा जिला ग्वालियर में शनिवार को महात्मा गांधी लॉ कॉलेज के सहयोग से ग्रामीणों के मध्य विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया.
शिविर में षष्ठम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विवेक कुमार द्वारा उपस्थित आमजन को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव एवं नशे से पीड़ित व्यक्तियों के लिए विधिक सेवा योजना के बारे में जानकारी दी गई. साथ ही सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रियंक भारद्वाज ने भी राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी. इस अवसर पर महात्मा गांधी लॉ कॉलेज की प्रोफ़ेसर रुबी गुप्ता ने आम जनों को विधि संबंधी कानूनों से अवगत कराया. शिविर में महात्मा गांधी लॉ कॉलेज के छात्र-छात्राएं एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारी भी उपस्थित रहे.
तोमर
You may also like
इतिहास का 1 ऐसा हिन्दू शासक, जिसकी थी 35 मुस्लिम रानियां, इसके नाम से छूट जाते थे पसीने ⤙
आज रात होगा ग्रहो का महापरिवर्तन इन राशियों के लोगो की 41 दिनों के अंदर लग सकती हैं सरकारी नौकरी
मध्य प्रदेश में छात्राओं ने चलती बस से कूदकर बचाई जान
अगर चलती ट्रैन से गिर जाए फ़ोन तो आपकों क्या करना चाहिए ⤙
घर में कीड़ों से छुटकारा पाने के आसान घरेलू उपाय