2028 लॉस एंजेलिस ओलंपिक का टिकट भी किया पक्का
क्विटो, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । कोपा अमेरिका महिला फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 के सेमीफाइनल में ब्राजील ने मंगलवार को उरुग्वे को 5-1 से करारी शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश किया। इस जीत के साथ ही ब्राजील ने 2028 लॉस एंजेलिस ओलंपिक के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है। मैच में ब्राजील की ओर से अमांडा गुटिरेस ने दो गोल दागे और शानदार प्रदर्शन किया।
शनिवार को होने वाले फाइनल में ब्राजील का मुकाबला कोलंबिया से होगा। यह 2022 के फाइनल की पुनरावृत्ति होगी, जिसमें ब्राजील ने जीत दर्ज कर अपना आठवां खिताब हासिल किया था।
24 वर्षीय गुटिरेस ने कहा, “हम बहुत खुश हैं, यह मेरा पहला फाइनल है। यह हमारे कोच के साथ की गई कड़ी मेहनत का नतीजा है। कोलंबिया एक मजबूत टीम है, लेकिन हम ट्रॉफी जीतने के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं।”
गुटिरेस ने मैच की शुरुआत में 11वें मिनट में मार्ता की शानदार क्रॉस पर हेडर के जरिए पहला गोल किया। दो मिनट बाद ही जिओ गारबेलिनी ने ढीली पड़ी गेंद को नेट में डालते हुए ब्राजील की बढ़त 2-0 कर दी।
उरुग्वे की ओर से बेलन एक्विनो का एक शॉट क्रॉसबार से टकराया और गोल में तब्दील नहीं हो सका। इसके बाद 27वें मिनट में मार्ता ने पेनल्टी के जरिए टूर्नामेंट का अपना पहला गोल कर स्कोर 3-0 कर दिया।
उरुग्वे को 51वें मिनट में ब्राजील की खिलाड़ी ईसा हास के आत्मघाती गोल से थोड़ी राहत मिली, लेकिन 65वें मिनट में गुटिरेस ने फ्री किक पर शानदार गोल कर ब्राजील की बढ़त फिर से तीन गोल की कर दी।
मैच के अंतिम क्षणों में सब्स्टीट्यूट डुडिन्हा ने 86वें मिनट में गोल कर स्कोर 5-1 किया और ब्राजील की जीत की कहानी को मुकम्मल कर दिया।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
हरियाणा: पत्नी की मौत का गम सहन नहीं कर पाया पति, आधें घंटे बाद तोड़ा दम, एक साथ निकली दोनों की अंतिम यात्रा
लेख: दहेज एक्ट का इस कदर दुरुपयोग! सुप्रीम कोर्ट ने बदल लिया अपना ही नजरिया
स्वालबार्ड ग्लोबल सीड वॉल्ट: भविष्य की खाद्य सुरक्षा का खजाना
सैयारा और हरि हरा वीरा मल्लू: बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला
अगस्त में ओटीटी पर कौन-कौन सी फिल्में और सीरीज़ होंगी? जानें यहाँ!