भारतीय क्रिकेट के दिग्गज विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के फैसले ने उनके फैंस को हैरान कर दिया है. रोहित शर्मा के बाद अब विराट के इस निर्णय से खेल प्रेमियों में निराशा छाई हुई है. विराट ने सोशल मीडिया पर एक आधिकारिक पोस्ट साझा कर अपने 14 साल लंबे टेस्ट करियर को अलविदा कहा. उनके इस फैसले के बाद फैंस के साथ-साथ कई मशहूर हस्तियां भी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रही हैं. इसी कड़ी में प्रसिद्ध गीतकार जावेद अख्तर ने भी विराट के लिए एक खास संदेश लिखा है और उनसे एक अपील की है.
विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के फैसले के बाद मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया शेयर की. उन्होंने लिखा, विराट इस फैसले के बारे में मुझसे बेहतर जानते हैं, लेकिन एक प्रशंसक के तौर पर मैं बेहद निराश हूं. मेरा मानना है कि विराट में अभी भी सालों तक क्रिकेट खेलने की क्षमता है. इसलिए मैं उनसे विनम्र आग्रह करता हूं कि वह अपने इस निर्णय पर एक बार फिर विचार करें. इस तरह जावेद अख्तर ने अपने मन की बात रखते हुए विराट से यह भावनात्मक अपील की.
विराट कोहली का टेस्ट करियरविराट कोहली ने 20 जून 2011 को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था. अपने 14 साल के टेस्ट करियर में विराट ने 123 मुकाबलों में 9230 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 30 शतक और 31 अर्धशतक जड़े हैं. टेस्ट क्रिकेट में विराट के नाम सर्वाधिक 7 दोहरे शतक लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है.———————-
/ लोकेश चंद्र दुबे
You may also like
14 मई से मातारानी की सीधी नज़र पड़ रही इन राशियों पर, हट जायेंगे दुख के बदल, मिलेंगे शुभ समाचार
RPSC परीक्षा में गैरहाजिर रहने पर अभ्यर्थियों का अब बंद होगा ओटीआर, आरपीएससी ने लिया बड़ा फैसला
खेल: जयपुर के एसएमएस स्टेडियम को फिर मिली बम की धमकी और DC ने मैकगर्क की जगह मुस्तफिजुर को टीम में शामिल किया
नवादा में भीषण गर्मी का 'कहर': 20 मई तक सभी स्कूलों में इतने बजे के बाद की कक्षाएं बंद, DM का आदेश जानिए
द अपोथेकरी डायरीज़ सीजन 2 एपिसोड 19: रिलीज़ की तारीख और स्ट्रीमिंग जानकारी