Next Story
Newszop

कार की छत पर चढ़कर कर रहे थे स्टंट, पुलिस ने दिखाया हवालात का रास्ता

Send Push

हरिद्वार, 7 अप्रैल . रील बनाने के चक्कर में हुड़दंग मचा रहे दिल्ली व गाजियाबाद के तीन युवकों का पुलिस ने नशा उतार दिया. ऑपरेशन मर्यादा के तहत कनखल थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की.

जानकारी के मुताबिक दिल्ली और गाजियाबाद से आए तीन युवकों को नशे की हालत में सड़क पर हुड़दंग मचाने और चलती कार पर चढ़कर सोशल मीडिया के लिए रील बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.

घटना कनखल क्षेत्र के कुरुकुल काँगड़ी हाईवे की है, जहां तीन युवक अपनी कार से नशे की हालत में सड़क पर कार की छत पर चढ़कर वीडियो बना रहे थे. सूचना मिलने पर कनखल थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया, जिनकी पहचान धीरज पुत्र कृष्ण, निवासी गांव उस्मानपुर, थाना उस्मानपुर, दिल्ली, शैलेन्द्र पुत्र रामपाल, निवासी डी-153, गली नं. 03, करावल नगर, दिल्ली व मोहित पुत्र नारायण सिंह, निवासी गणौली, थाना लोनी, जिला गाजियाबाद के रूप में हुई.

तीनों युवकों काे मेडिकल जांच के लिए भेजा गया. इनके कब्जे से स्वीफ्ट कार नंबर डीएल 08 सीए एक्स-5314 को सीज किया. वहीं मौके पर मौजूद दो अन्य व्यक्तियों का पुलिस अधिनियम की धारा 81 के तहत चालान किया. एसपी सिटी पंकज गैरोला ने कहा कि हरिद्वार की पवित्रता और मर्यादा से खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ऑपरेशन मर्यादा के तहत किसी भी असामाजिक तत्व को बख्शा नहीं जाएगा. हरिद्वार आने वाले यात्रियों को मर्यादा में रहना होगा, अन्यथा सख्त कार्रवाई के लिए तैयार रहें.

—————

/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Loving Newspoint? Download the app now