Next Story
Newszop

अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस पर आज केन्द्रीय संग्रहालय इंदौर में होंगे कई कार्यक्रम

Send Push

– छायाचित्र प्रदर्शनी, म्यूजियम वॉक के साथ ही संग्रहालय के क्षेत्र में कार्य करने वाले विशिष्ठजनों का किया जायेगा सम्मान

इन्दौर, 18 मई . हर साल की तरह इस वर्ष भी आज (18 मई) को अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस मनाया जा रहा है. इस अवसर पर संचालनालय पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय मध्य प्रदेश के तत्वावधान में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इंदौर के केन्द्रीय संग्रहालय में छायाचित्र प्रदर्शनी, म्यूजियम वॉक व संग्रहालय के क्षेत्र में कार्य करने वाले विशिष्ठजनों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

जनसम्पर्क अधिकारी महिपाल अजय ने बताया कि विधायक महेन्द्र हार्डिया के मुख्य आतिथ्य में केन्द्रीय संग्रहालय इंदौर में प्रातः 11 बजे विन्टेज इंदौर पर आधारित एक छायाचित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ किया जायेगा , जिसमें राजपरिवार के पोट्रेट, राजमहलों के चित्र, छत्री मंदिर, शासकीय भवन, धार्मिक चल समारोह, बाजार एवं सड़क, उद्योग एवं आधारभूत संरचनाऐं व महत्वपूर्ण व्यक्ति, चित्रों तथा राजा दीनदयाल व उनके द्वारा लिये गये छायाचित्रों को भी प्रदर्शित किया गया है.

इसी उपलक्ष्य में संग्रहालय में पांच दिवसीय म्यूजियम वॉक का आयोजन भी किया गया है, जिसमें दर्शकों को संग्रहालय का महत्व व इसके इतिहास के साथ ही संग्रहालय में प्रदर्शित विविध कलाकृतियों, अस्त्र-शस्त्र, अभिलेख, सिक्के, चित्रकला आदि से सविस्तार परिचय कराया जायेगा, जो निश्चित ही सभी के लिये रोचक व ज्ञानवर्धक होगा. साथ ही पुरातत्व व इतिहास के क्षेत्र में कार्य करने वाले विशेषज्ञों एवं संग्रहकर्ताओं का सम्मान भी किया जायेगा. प्रदर्शनी एवं म्यूजियम वॉक 22 मई 2025 तक प्रात: 10 बजे से शाम 5 बजे तक दर्शकों के लिये नि:शुल्क रहेगी.

तोमर

Loving Newspoint? Download the app now