ऊना, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारतीय अंडर-16 वॉलीबॉल टीम ने एशियाई मेन्स अंडर-16 वॉलीबॉल चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज़ मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। इस ऐतिहासिक जीत पर राष्ट्रीय वॉलीबॉल फेडरेशन के अध्यक्ष वीरेन्द्र कंवर ने पूरी टीम, कोच और सहयोगी स्टाफ को बधाई दी है।
उन्होंने कहा कि भारतीय टीम ने जापान जैसी मजबूत टीम को 3-2 से हराकर यह सिद्ध कर दिया है कि हमारी युवा प्रतिभाएं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने में पूरी तरह सक्षम हैं। यह जीत केवल एक पदक नहीं, बल्कि आने वाले समय में भारत की वॉलीबॉल ताकत की झलक है।
इस ऐतिहासिक उपलब्धि में हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला स्थित बरठीं के निवासी शब्द गौतम सुपुत्र पंकज गौतम की अहम भूमिका रही। उन्होंने टीम का हिस्सा बनकर प्रदेश और देश, दोनों का गौरव बढ़ाया है।
वीरेन्द्र कंवर ने विशेष रूप से टीम के कोच अजय झांगरा की सराहना की, जिनके कुशल नेतृत्व में भारतीय टीम ने न केवल एशियाई चैंपियनशिप में पदक जीता बल्कि 2026 में होने वाली अंडर-17 वर्ल्ड वॉलीबॉल चैंपियनशिप के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है।
उन्होंने कहा यह जीत युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत है। हमें गर्व है कि हिमाचल के शब्द गौतम जैसी प्रतिभाएं अब राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपनी छाप छोड़ रही हैं।
वीरेंद्र कंवर ने पूरी टीम, कोच, सहयोगी स्टाफ और देशभर के वॉलीबॉल प्रेमियों को इस ऐतिहासिक सफलता की बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
—
—————
(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल
You may also like
गया में डॉक्टर को तो सुपौल में सुधा डेयरी के कर्मचारी को मारी गोली, पटना में महिला की हत्या; बिहार में अपराधियों का तांडव
पति-पत्नी के बीच झगडा हो रहा था, वे दोनों तेजी से एक-दूसरे पर चिल्ला रहे थे, यह सब देखकर संत ने अपने सभी शिष्यों से पूछा कि आखिर लोग गुस्से में इतना…….
“कुछ समझ नहीं आ रहा तो उसे करंट दे दो…” — देवर के प्यार में अंधी पत्नी ने तड़पा-तड़पा कर ले ली पति की जान, इंस्टाग्राम चैट ने खोल दी सारी पोल
बड़ी खबर LIVE: लीजेंड्स लीग में भारत और पाकिस्तान के बीच आज होने वाला मैच रद्द, शिखर धवन ने कहा- देश से बढ़कर कुछ नहीं
अनोखी घटना: एक महिला ने दो पुरुषों से बनाए संबंध, जुड़वा बच्चों की मां बनी