Next Story
Newszop

चलती टैक्सी से 2.66 करोड़ रुपये की लूट, कोलकाता में विदेशी मुद्रा कंपनी के कर्मचारियों से हथियार दिखाकर लूटपाट

Send Push

कोलकाता, 06 मई . कोलकाता के बीचों-बीच सोमवार को दिनदहाड़े एक निजी विदेशी मुद्रा कंपनी के दो कर्मचारियों से करीब 2.66 करोड़ रुपये नकद लूट लिए गए जब वे टैक्सी से बैंक जा रहे थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मंगलवार सुबह एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

घटना सोमवार सुबह करीब 11:45 बजे की है. कंपनी के दोनों कर्मचारी एसएन बनर्जी रोड स्थित कार्यालय से एक टैक्सी लेकर पार्क सर्कस स्थित एक बैंक जा रहे थे. तभी टैक्सी जब फिलिप्स मोड़ के पास से गुजर रही थी, उस समय दो अज्ञात युवक अचानक टैक्सी में घुस आए.

पुलिस अधिकारी के अनुसार, लुटेरों ने हथियार दिखाकर टैक्सी ड्राइवर को कामरडांगा की ओर ले जाने के लिए मजबूर किया. वहां पहुंचकर उन्होंने ड्राइवर से टैक्सी का डिक्की खुलवाया और उसमें रखे नकदी से भरे बैग लेकर फरार हो गए.

घटना के बाद से टैक्सी ड्राइवर लापता है, जिससे पुलिस की शंका और गहराई है. अधिकारी ने बताया कि हम दोनों कर्मचारियों के बयानों को क्रॉस-चेक कर रहे हैं. आसपास की सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और स्थानीय दुकानदारों से पूछताछ भी की जा रही है.

लूट की यह वारदात राजधानी कोलकाता के सुरक्षित माने जाने वाले क्षेत्र में हुई है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. पुलिस को शक है कि यह लूट पूर्व नियोजित हो सकती है.

/ ओम पराशर

Loving Newspoint? Download the app now