नई दिल्ली, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । दिल्ली नगर निगम के रोहिणी क्षेत्र में शनिवार को जनता में स्वच्छता के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिए मानव श्रृंखला बनाई गई। उपमहापौर जय भगवान यादव की मौजूदगी में मधुबन चौक से लेकर रिठाला मेट्रो स्टेशन तक विद्यालय के छात्रों, आर डब्लू ए के सदस्यों एवं निगम कर्मचारियों के सहयोग से मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया।
उप महापौर जय भगवान यादव ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 11 वर्ष पहले स्वच्छ भारत अभियान का शुभारंभ किया। इसी कड़ी में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 1 अगस्त से दिल्ली को कूड़े से आजादी अभियान की शुरुआत की थी और आज नगर निगम ने नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिए रोहिणी क्षेत्र में मधुबन चौक से लेकर रिठाला मेट्रो स्टेशन तक मानव श्रृंखला बना कर स्वच्छता का संदेश दिया गया।
यादव ने नागरिकों से आग्रह किया कि कूड़ा कूड़े की गाड़ी में डालें और गीले एवं सूखे कूड़े को पृथक करके ही कूड़े की गाड़ी में डालें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है और जब तक हमें नागरिकों का सहयोग नहीं मिलेगा तब तक हम दिल्ली को साफ सुथरा नहीं कर पाएंगे।
इस अवसर पर नेता सदन प्रवेश वाही, रोहिणी क्षेत्र के उपाध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिंह, रोहिणी क्षेत्र के पार्षदगण ऋतु गोयल, पूनम सैनी, रोहिणी क्षेत्र के उपायुक्त प्रेम कुमार मंडल सहित निगम के अधिकारीगण एवं स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया।
—————
(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी
You may also like
ऊंट ने मालिक का सिर जबड़े में फंसा कर तरबूज की तरहˈ तोड़ दिया 10 सेकंड में ही मौत… खौफनाक था मंजर
फास्टैग रिचार्ज: टोल भुगतान को बनाएं आसान
ये है दुनिया की सबसे अमीर और सुंदर क्रिकेटर 5 साल मेंˈ टूटी शादी। कम उम्र के खिलाड़ी से है संबंध
खटिया पर सोने के इतने चौंकाने वाले फायदे कि हमारे पूर्वज भीˈ छोड़ नहीं पाए थे ये आदत जानिए इसके बड़े फायदे
सिर्फ ₹100 बचाकर भी बन सकते हैं करोड़पति ऐसे होगा ये कमालˈ