नाहन, 4 मई . जिला सिरमौर पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अपने अभियान को जारी रखते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस थाना संगड़ाह की टीम ने विश्वसनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गांव घण्डूरी (छिवायण) के निवासी अमर सिंह को उसके खेतों में अवैध रूप से उगाए गए 560 अफीम के पौधों के साथ गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई 3 मई को पुलिस थाना प्रभारी संगड़ाह के नेतृत्व में की गई.
पुलिस को गश्त के दौरान गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि अमर सिंह अपने खेतों में अफीम की खेती कर रहा है और मौके पर दबिश देने से भारी मात्रा में पौधे बरामद किए जा सकते हैं. इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने खेत पर छापा मारा और अमर सिंह को रंगे हाथों पकड़ लिया.आरोपी अमर सिंह के खिलाफ पुलिस थाना संगड़ाह में नारकोटिक्स ड्रग्स, साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस अधीक्षक निश्चिंत सिंह नेगी ने बताया कि मामले की आगे की जांच जारी है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला सिरमौर पुलिस नशे के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है और भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.
—————
/ जितेंद्र ठाकुर
You may also like
जेपी की जन्मस्थली सिताबदियारा से 'बिहार बदलाव यात्रा' निकालेंगे प्रशांत किशोर
राजस्थान में 20 लाख रुपए घूस लेते विधायक रंगे हाथ गिरफ्तार
प्रभसिमरन की धमाकेदार 91 रन की पारी के बाद अर्शदीप के कहर से पंजाब की लखनऊ के खिलाफ 37 रन से जीत, प्लेऑफ के और करीब पहुंची टीम
अगर भारत और पाकिस्तान के बीच हुई जंग, तो दुनिया के कौन-कौन से देश किसका साथ देंगे? समझिए पूरी बात
इस एक्ट्रेस का पति था अंडरवर्ल्ड डॉन, मुंबई धमाकों में नाम आने पर हो गया था फरार, पति की मौत के बाद ये भी लापता!