वाशिंगटन, 03 मई . अमेरिका के पहले राष्ट्रीय उद्यान येलोस्टोन नेशनल पार्क के पास यूएस हाइवे-20 पर हुए सड़क हादसे में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई. मृतकों में छह विदेशी नागरिक और एक स्थानीय पिकअप ड्राइवर शामिल है. विदेशी नागरिक एक वैन में सवार थे. यह हादसा दोनों वाहनों की टक्कर से हुआ. टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई.
एबीसी न्यूज चैनल ने इडाहो स्टेट पुलिस के हवाले से खबर दी है कि यह हादसा गुरुवार शाम 7:15 बजे यूएस हाईवे-20 पर हेनरीज लेक के पास हुआ. इडाहो स्टेट पुलिस ने बताया कि मर्सिडीज पैसेंजर टूर वैन लेक के पास डॉज रैम पिकअप से टकरा गई. वैन में 14 लोग और पिकअप में ड्राइवर था. पुलिस ने बताया कि हादसे में वैन में सवार छह विदेशी नागरिकों और पिकअप ड्राइवर की मौत हो गई. पिकअप ड्राइवर की पहचान हंबल (टेक्सास) के 25 वर्षीय इसाईह मोरेनो के रूप में हुई है.
पुलिस ने साफ किया है कि हादसे में मारे गए विदेशी नागरिकों की पहचान हो गई है. फ्रेमोंट काउंटी कोरोनर कार्यालय उनके परिवारों को सूचित करेगा. इसके बाद उनके नाम-पते जारी किए जाएंगे. इडाहो स्टेट पुलिस ने शुक्रवार दोपहर बयान में कहा कि हादसे की भयावहता के कारण इसमें शामिल सभी व्यक्तियों की पहचान और उनके निकटतम रिश्तेदारों को सूचित करने में समय लगेगा. पुलिस ने राहत और बचाव कार्य में राहगीरों की भूमिका की प्रशंसा की है. पुलिस ने कहा कि दुर्घटना में शामिल सभी लोगों को अस्पताल ले जाया गया. इनमें से तीन को एयर एंबुलेंस से ले जाया गया.
पुलिस के अनुसार, हेनरीज झील वेस्ट येलोस्टोन के मोंटाना से लगभग 17 मील दूर येलोस्टोन नेशनल पार्क के प्रवेश द्वार पर है. दुर्घटना के बाद यूएस हाइवे-20 लगभग सात घंटे तक बंद रहा. येलोस्टोन नेशनल पार्क का बड़ा हिस्सा व्योमिंग राज्य में है. यह मोंटाना और इडाहो राज्यों की सीमाओं तक भी फैला हुआ है. येलोस्टोन पार्क अमेरिका का पहला राष्ट्रीय उद्यान है. 2.2 मिलियन एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैले इस पार्क की स्थापना 1872 में की गई थी.
—————
/ मुकुंद
You may also like
लिवर की सारी गंदगी चूस लेती है इस देसी ड्रिंक का जूस, मात्र 4 घंटे में नया कर देती है लिवर. जानें सेवन का सही तरीका !! 〥
इस फल को खाने से कोई भी बीमारी नहीं हो सकती चाहे वो गठिया, मधुमेह, दिल की बीमारी, हो या कैंसर 〥
औषधीय गुणों से भरपूर होती है सुपारी, जानें स्वास्थ से जुड़ें इसके बेहतरीन फायदें, ये है लाभ 〥
चाय या कॉफी पीने से पहले इस चीज का जरूर करें सेवन, फिर जीवन में कभी नहीं होगी एसिडिटी की समस्या 〥
दही खाने के बाद भूलकर भी न करें इन चीजों का सेवन, वरना तबियत हो जाएगी खराब, फिर जाना पड़ेगा हॉस्पिटल 〥