मीरजापुर, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सतीश कुमार रविवार को मां विंध्यवासिनी के दर्शन-पूजन के बाद विंध्याचल रेलवे स्टेशन पहुंचे और चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेशन परिसर व सर्कुलेटिंग एरिया में हो रहे विकास कार्यों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि “आज मां का आशीर्वाद लेने आया हूं। हमारी रेल सुरक्षित और सुचारु रूप से चले, यही कामना की है।” उन्होंने बताया कि विंध्याचल रेलवे स्टेशन का निर्माण पूर्व निर्धारित योजना के अनुरूप तेजी से आगे बढ़ रहा है। अब तक लगभग 75 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है और शेष कार्य अगले पांच से छह माह में पूर्ण कर लिया जाएगा। स्टेशन बिल्डिंग का डोम कार्य शेष है, जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।
चेयरमैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विंध्याचल स्टेशन का कायाकल्प हो रहा है। करीब 25 से 30 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हो रहा यह स्टेशन यात्रियों और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं देगा।
आगामी नवरात्रि को देखते हुए उन्होंने भरोसा दिलाया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे विशेष इंतजाम करेगा। जिन ट्रेनों का नियमित स्टॉपेज नहीं है, उन्हें अस्थायी रूप से रोका जाएगा ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
निरीक्षण के दौरान जोनल रेलवे सलाहकार सदस्य राजन पाठक सहित रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
गूगल` पर खूबसूरत दुल्हन ढूंढ़ते हुए दिल्ली से मध्य प्रदेश पहुंच गया इंजीनियर फंस गया बहुत बुरा
Ro Khanna Got Angry On Donald Trump : भारत से अमेरिका के बिगड़ते रिश्तों को लेकर डोनाल्ड ट्रंप पर भड़के भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद रो खन्ना
आपके` पेशाब का रंग भी दिख रहा है ऐसा तो समझो सड़ना शुरू हो गया लिवर ये 10 चीजें खाने से Liver से बाहर निकल जाता है सारा विषाक्त
NIA का बड़ा खुलासा: TRF की विदेशी फंडिंग और पाक कनेक्शन बेनकाब
राजस्थान को मिला 1500 करोड़ का रोड गिफ्ट, डिप्टी CM दिया कुमारी ने सुरक्षा और क्वालिटी पर जताया फोकस