नैनीताल, 7 अप्रैल . नगर के ऐतिहासिक डीएसए मैदान में 1.72 लाख रुपये की ईनामी एनके आर्या स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता प्रारंभ हो गयी है. पहले मुकाबले में हंटर्स इलेवन ने नोनेम को 15 रनों से हराया.
प्रतियोगिता का औपचारिक शुभारंभ एसडीएम प्रमोद कुमार ने प्रतियोगिता के संयोजक-विधायक पुत्र मोहित आर्य व प्राची आर्य के साथ संयुक्त रूप से किया. सोमवार को प्रतियोगिता के तहत दो मुकाबले खेले गये और दोनों मुकाबले रोमांचक रहे.
पहले मुकाबले में हंटर्स इलेवन ने नोनेम को 15 रनों से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए हंटर्स ने 135 रन बनाये. जवाब में नोनेम की टीम 119 रन पर सिमट गई. हंटर्स की ओर से धीरज ने तीन विकेट लेकर जीत सुनिश्चित की.
वहीं दूसरे मुकाबले में स्टार इलेवन पाली ने अयार जंगल रिसॉर्ट को 32 रन से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टार इलेवन ने 170 रन बनाये. यश ने 55 रनों की तेजतर्रार पारी खेलते हुए एक विकेट भी लिया. जवाब में अयार की टीम 138 रन ही बना सकी.
इस दौरान आयोजन समिति के सदस्य मुकेश कुमार, हरीश राणा, सुमित कुमार, अनिल कुमार, विपिन, प्रदीप उप्रेती सहित अनेक लोग एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे.
/ डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
You may also like
Chhorii 2 का ट्रेलर हुआ रिलीज, जानें फिल्म की कहानी और कास्ट के बारे में
इतिहास का 1 ऐसा हिन्दू शासक, जिसकी थी 35 मुस्लिम रानियां, इसके नाम से छूट जाते थे पसीने ⁃⁃
जवाब देने में 98% लोग फ़ैल, लड़कियों की ऐसी कौन-सी चीज है जो नहाने के बाद छोटी हो जाती है ⁃⁃
अरबपति ने पत्नी को बताई वेश्याओं की बातें, बोलाः दूसरे मर्दों से बनाओ संबंध, फिर देखो…….
जरा हटके : धरती के मांसाहारी पौधों के बारे में हैरान करने वाली कुछ बातें ⁃⁃