भोपाल, 16 अप्रैल . मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार देर शाम मंदसौर में सोमयज्ञ में सम्मिलित हुए और यज्ञ में आहुति दी. उन्होंने इस अवसर पर संतों का आशीर्वाद भी प्राप्त किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आज हम सब सोमयज्ञ का हिस्सा बने है. वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी इस यज्ञ का विशेष महत्व है. आज पूरी दुनिया सनातन संस्कृति को अब बेहतर तरीके से समझ रही है. सनातन संस्कृति की अपनी अलग विशेषता रही है.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव बुधवार शाम करीब साढ़े सात बजे नीमच से कार द्वारा मंदसौर पहुंचे और यहां सोमयज्ञ में शामिल हुए. उन्होंने पूजा-अर्चना की तथा सुख, शांति, समृद्धि कामना की. मुख्यमंत्री ने मंच से संत जनों का शॉल-श्रीफल से सम्मान किया. पवित्र नगरी मंदसौर को नशा मुक्त करने पर 160 समाजों द्वारा मुख्यमंत्री डॉ. यादव को अभिनंदन पत्र भेंट किया गया. इस दौरान सर्वाध्यक्ष पू.पा. डॉ. आचार्य गोस्वामी गोकुलोत्सवजी महाराज, जिले की प्रभारी मंत्री निर्मला भूरिया, वल्लभ मूल के आचार्यगण, सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक चंदर सिंह सिसोदिया, ओम प्रकाश सखलेचा, माधव मारू, दिलीप सिंह परिहार और राजेश दीक्षित सहित अन्य जनप्रतिनिधि प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद थे.
दुग्ध उत्पादन में मध्य प्रदेश को देश में प्रथम बनाएंगे
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दुग्ध उत्पादन में मध्य प्रदेश देश में तीसरे स्थान पर है. प्रदेश में वर्तमान में नौ प्रतिशत दूध उत्पादन होता है जिसको बढ़कर 20 फीसदी किया जाएगा. दूध उत्पादन के क्षेत्र में मध्य प्रदेश को प्रथम स्थान पर लाया जाएगा.
हर ब्लॉक में वृंदावन गांव बनाए जाएंगे
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हर ब्लॉक में वृंदावन गांव बनाए जाएंगे. दूध का उत्पादन बढ़ाने के विशेष प्रयास किये जाएंगे. गांव की गौशाला अच्छे से संचालित हो इसके लिए प्रयास होंगे. एक व्यक्ति 25 गाय की एक इकाई मानकर आठ इकाई रख सकेंगे. कामधेनु योजना को जमीन स्तर पर उतारेंगे. समाज में संस्कार दिखे इसके लिए धार्मिक नगरों में शराबबंदी की गई. कृष्ण की लीलाओं के पवित्र स्थान को तीर्थ के रूप में विकसित किया जाएंगे.
तोमर
You may also like
Money Matter: चीन हमें झव्वा भर-भर के माल बेच रहा है, हम 2013-14 के लेवल से भी कम एक्सपोर्ट कर पा रहे हैं उसे!
6 प्रकार की आय जो पूरी तरह से टैक्स फ्री हैं! आप भी उठा सकते हैं इन छूटों का फायदा
कलियुग के बारे में गीता में क्या लिखा है? भीषण अम्ल वर्षा के बाद अंत की ओर बढ़ेगी धरती
शरीर में बढ़े मोटापे को कंट्रोल करने के लिए अपनी डाइट में करें इस बैंगनी फल का सेवन, आपकी त्वचा हमेशा रहेगी जवां
रावण की नगरी से आया दूल्हा और बना बिहार का दामाद, अब समंदर पार ले जाएगा दुल्हनिया को