धर्मशाला, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला में चल रही 6 दिवसीय कार्यशाला के दूसरे चरण में तीन दिवसीय कार्यशाला शुरू हुई। इस कार्यशाला में प्रदेश भर से 220 के करीब अध्यापक हिस्सा ले रहे हैं। इससे पूर्व भी 25 से 27 अगस्त तक आयोजित कार्यशाला के अंतर्गत अब तक महत्वपूर्ण उपलब्धियां दर्ज की गई हैं। बोर्ड अध्यक्ष डॉ राजेश शर्मा ने बताया कि 25 अगस्त से 27 अगस्त तक कार्यशाला के पहले चरण में होलिस्टिक प्रोग्रेस कार्ड तैयार किया गया। यह प्रगति पत्र विद्यार्थियों के समग्र मूल्यांकन में सहायक सिद्ध होगा। वहीं वीरवार से कार्यशाला के दूसरे चरण की शुरुआत की गई है, जो 30 अगस्त तक चलेगी। इस दौरान कंपीटेंसी बेस्ड क्वेशंस की रूपरेखा व स्तर पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसमें प्रदेश के लगभग 220 प्रवक्ता और अध्यापक भाग ले रहे हैं।
डॉ शर्मा ने कहा कि इस प्रशिक्षण से शिक्षकों को प्रश्न पत्रों की गुणवत्ता सुधारने और विद्यार्थियों की पठन-पाठन शैली में सकारात्मक बदलाव लाने में मदद मिलेगी। शिक्षा बोर्ड का उद्देश्य विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए आधुनिक एवं प्रभावी मूल्यांकन प्रणाली को अपनाना है।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
You may also like
मजेदार जोक्स: शादी के बाद दुनिया बदल जाती है
Vishnu puran: कलयुग में सच में घटने लगेगी इंसानों की उम्र, जानें ये सच्चाई
ट्रेन की पटरी के बीच क्यों डाले जाते हैं पत्थर आपको भी नहीं पता होगा इसका कारण`
job news 2025: जूनियर एक्जीक्यूटिव के पदों पर निकली हैं वैकेंसी, सैलेरी मिलेगी दबाकर
क्रेटा को सीधी टक्कर! मारुति सुजुकी ने दिखाई नई SUV की झलक, LED टेल लैंप्स से बढ़ी धड़कनें