रांची, 19 मई . देश और दुनियाभर में राष्ट्रवादी उद्योगपति, देशभक्त और मानवता के प्रतीक जमशेदजी जी टाटा को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी देश के महान उद्योगपति और टाटा समूह के संस्थापक जमशेदजी टाटा को उनकी पुण्यतिथि पर याद किया. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर सोमवार को जमशेदजी टाटा को याद करते हुये शत-शत नमन किया है.
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर जमशेदजी को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि भारतीय औद्योगिक विकास के आधार स्तंभ और उद्यम के माध्यम से देश की सेवा करने वाले आदर्श उद्योगपति जमशेदजी टाटा की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि.
वहीं, दूसरी ओर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता रघुवर दास ने भी भारत में औद्योगिकीकरण के पुरोधा, देश के प्रथम स्वदेशी उद्योग के संस्थापक, दूरदर्शी व्यक्ति जमशेदजी नसरवानजी टाटा को उनकी पुण्यतिथि पर सादर श्रद्धांजलि दी है.
—————
/ विकाश कुमार पांडे
You may also like
20 May 2025 Rashifal: इन जातकों के वैवाहिक जीवन में आएगी खुशहाली, इनके लिए भी शुभ रहेगा दिन
मां और बच्चों की रहस्यमयी मौत से पूरे गाँव में दहशत का माहौल, पिता ने जताई हत्या की आशंका
चेक से लेन-देन के नए नियम: पीछे साइन कब है जरूरी, जानें पूरी बात!
कैसे पुरानी यादें आज के रिश्तों और करियर को कर देती है तबाह ? इस वायरल वीडियो में जानिए इन्हें भुलाने के असरदार उपाय
8वां वेतन आयोग: केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में बंपर बढ़ोतरी, जानें कितना मिलेगा इन-हैंड!