जगदलपुर, 9 मई . बस्तर जिले के ग्राम बुरुन्दवाड़ा-सेमरा में प्रतिवर्ष ऐतिहासिक वार्षिक मेला-मंडई का आयोजन होता है. बुरून्दवाड़ा वार्षिक मेला-मंडई में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव का ग्रामवासियों ने पारंपरिक रूप से तिलक लगाकर स्वागत किया . शुक्रवार काे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक किरण देव बुरुन्दवाड़ा-सेमरा के वार्षिक मेला-मंडई शामिल हाेकर माता मंदिर में पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि की कामना किया . इस दाैरान विधायक किरण देव ने क्षेत्र की जनता से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं से अवगत होकर उन समस्याओं को निराकरण करने संबंधित विभाग को निर्देश दिया . किरण देव ने कहा कि वार्षिक मंडई में शामिल होकर आप सभी के बीच आकर अभिभूत हूं . उन्हाेने ऐतिहासिक वार्षिक मेला-मंडई में शामिल आस-पास के सभी क्षेत्र की देवतुल्य जनमानस को बधाई एवं शुभकामनाएं दी . उन्हाेने कहा कि हमारे बस्तर में आयोजित मेला, मंडई का अपना विशेष महत्व होता है . जिसमें हमारी बस्तर की कला, संस्कृति, परम्परा का समावेश होता है .
—————
/ राकेश पांडे
You may also like
जीजा का 15 साल की साली पर आया दिल, शादी के दो साल बाद ही पत्नी को ठुकराया….
मां का मंगलसूत्र बेच पिता के ऑटो का चालान भरने आया बेटा, फिर RTO ने जो किया बन गया मिसाल ˠ
भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव के बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री ने आपात कैबिनेट बैठक बुलाई
पाकिस्तान ने एक चुटकी सिंदूर की कीमत और ताकत को पहचान लिया : राशिद अल्वी
पाकिस्तान से तनाव के बीच नोएडा में रेड अलर्ट, आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए अस्पतालों को सतर्क रहने के निर्देश