रांची, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . श्याम मित्र मंडल की ओर से हरमू रोड स्थित श्याम मंदिर में Saturday को 173वां श्याम भंडारा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सैकड़ों भक्तों ने खाटू नरेश का प्रसाद पाया.
मौके पर मंडल अध्यक्ष गोपाल मुरारका, महामंत्री गौरव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनोज खेतान, उपाध्यक्ष अशोक लड़ियां, निवर्तमान अध्यक्ष सुरेश सरावगी, विश्वनाथ नारसरिया सहित अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से श्याम भोग से संबंंधित भजन का गायन किया.
इस दौरान मंदिर परिसर भक्तों से भर गया और हरमू रोड में जयकारों की गूंज के बीच भंडारे का प्रसाद वितरण हुआ.
प्रसाद के रूप में वेजिटेबल पुलाव, आलू-चना दाल, कद्दू, लौकी, मिक्स सब्जी, केसरिया जलेबी और विशेष खीर-चूरमा परोसा गया. सैकडों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया.
मौके पर मंडल अध्यक्ष गोपाल मुरारका, महामंत्री गौरव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनोज खेतान, उपाध्यक्ष अशोक लड़ियां सहित अन्य लोग मौजूद थे.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की ऑस्ट्रेलिया यात्रा: तीन महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर
गुनाः आत्माराम पारदी हत्या मामले में बर्खास्त एसआई कुशवाह गिरफ्तार
मुरैनाः कैला देवी से लौट रे श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटे, 2 की मौत और 18 घायल
पत्नी के वियोग में राजमिस्त्री ने की आत्महत्या
छात्रा को अगवा कर बलात्कार करने का आरोपित गिरफ्तार