पौड़ी गढ़वाल, 25 अप्रैल . ओमनी वैन मासौ दाणाधार भिताई खंडाह मोटरमार्ग पर भिताई व मासौ के बीच दुर्घटनाग्रस्त होकर करीब 150 मीटर गहरी खाई में गिर गया. हादसे में वैन में सवार सात बच्चों के साथ ही वाहन चालक व एक अन्य ग्रामीण घायल हो गया. दो गंभीर घायल बच्चों को एयरलिफ्ट किया गया है जबकि एक गंभीर घायल हो हायर सेंटर श्रीनगर के लिए रेफर किया गया है.
सीओ सदर त्रिवेंद्र सिंह राणा ने बताया कि शुक्रवार को बीआर मॉडन स्कूल की छुटटी के बाद बच्चों को घर ले जा रहा ओमनी वाहन अनियंत्रित होकर भिताई गहरी खाई में जा गिरा. सूचना मिलने पर ग्रामीणों के साथ रेस्क्यू अभियान चलाते हुए सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. बताया कि दुर्घटना में भिताई मल्ली निवासी 40 वर्षीय अनिल कुमार, 48 वर्षीय विजय सिंह, 5 वर्षीय अनमोल, 4 वर्षीय अखिल नेगी, वंशिका, अक्षत नेगी, अदिति, दिव्यांशी, अनुज घायल हो गए. बताया कि अनमोल व अखिल की स्थिति नाजुक होने पर एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेष भेजा गया. वहीं, विजय सिंह को 108 के माध्यम से श्रीनगर बेस अस्पताल रेफर किया गया.
/ कर्ण सिंह
You may also like
26 अप्रैल शनिवार के दिन खुल जायेंगे इन राशियों के बंद किस्मत के द्वार, होगी अचानक धन की प्राप्ति
अमेरिका ने अवैध प्रवासियों के खिलाफ शुरू किया बड़ा निर्वासन अभियान
प्रेमानंद महाराज पर लगे आरोप: क्या हैं सच्चाई?
बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने धर्म बदलकर की शादी: सोनाक्षी और करीना की कहानी
जयपुर में न्यूड फोटो वायरल होने का मामला: युवती ने लोन एप से जुड़ी परेशानियों की जानकारी दी