-देश के विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थानों के 54 शिक्षकों ने की प्रतिभागिता
नारनाैल, 25 अप्रैल . हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि) महेंद्रगढ़ में मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) उन्मुखीकरण एवं संवेदनशीलता कार्यक्रम का शुक्रवार को समापन हो गया. 15 अप्रैल से शुरु हुए इस कार्यक्रम में देश के आठ राज्यों के उच्च शिक्षण संस्थानों के 54 शिक्षकों ने प्रतिभागिता की. कार्यक्रम का समापन सत्र में हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रो. विशाल सूद विशेषज्ञ के रूप में मौजूद रहे.
विश्वविद्यालय में मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र (एमएमटीटीसी) के निदेशक प्रो प्रमोद कुमार व उपनिदेशक प्रो तनु गुप्ता ने बताया कि विश्वविद्यालय कुलपति प्रो टंकेशवर कुमार के मार्गदशन में आयोजित इस आठ दिवसीय कार्यक्रम में 16 तकनीकी सत्रों का आयोजन किया गया. आयोजन में हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो टंकेशवर कुमार, समकुलपति प्रो पवन कुमार शर्मा, जय प्रकाश विश्वविद्यालय, सारण के पूर्व कुलपति प्रो, हरिकेश सिंह, एनसीईआरटी के प्रो सतीश कुमार, पूर्व शैक्षणिक अधिष्ठाता प्रो, सरोज बाला, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के प्रो राजेंद्र सिंह व प्रो मुकेंद्र एस कादयान, हकेवि के प्रो संजीव कुमार, प्रोण् सुरेंद्र सिंह, श्रीमाता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय के प्रो सुप्रण कुमार शर्मा, हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रो विशाल सूद, एनआईईपीए, नई दिल्ली के डॉ अमित गौतम तथा श्री विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी, पलवल के प्रो ऋषिपाल विशेषज्ञ के रूप में आयोजन में सम्मिलित हुए.
कार्यक्रम के विभिन्न तकनीकी सत्रों में विषय विशेषज्ञों ने शोध एवं विकास, उच्च शिक्षा संस्थानों की भूमिका, उच्च शिक्षा और समाज, शोध में अकादमिक ईमानदारी (प्लेज़रिज़्म) अकादमिक नेतृत्व एवं प्रशासन, डिजिटलाइजेशन, छात्र विविधता एवं समावेशी शिक्षा, कौशल विकास तथा समग्र एवं बहु-विषयी शिक्षा जैसे विषयों पर व्याख्यान दिए.
—————
/ श्याम सुंदर शुक्ला
You may also like
घर से निकलने से पहले जो कर लिए इन 5 नामो का जप, दुनिया की कोई ताकत नहीं जो रोक दे बनने से आपका काम, जानें नाम! ⤙
शर्मनाक! 0 रुपए देकर अधेड़ ने नाबालिग छात्रा से किया रेप, खून से सने कपड़े देख भागी मां… ⤙
बड़े मजे से पीते हैं डिब्बाबंद जूस? फैक्ट्री में इनकी मेकिंग का VIRAL VIDEO देख पैरों तले खिसक जाएगी जमीन ⤙
मई में बैंक जाने का प्लान बना रहे हैं? पहले छुट्टियों की ये लिस्ट ज़रूर देख लें!
बीमारियां आपको आसानी से घेर लेती है तोआपकी इम्युनिटी क्षीण होने लगी है, ऐसे बढ़ाये ⤙