औरैया, 09 नवम्बर (Udaipur Kiran) . sunday की सुबह उस समय मातम छा गया जब जालौन जनपद के जगम्मनपुर निवासी शिव नरेश पुत्र भोगीलाल की Road Accident में दर्दनाक मौत हो गई. मृतक के परिजनों के अनुसार, वह हर साल पंचनद मेले में खिलौनों की दुकान लगाते थे. sunday की सुबह वह दुकान का सामान लेने के लिए औरैया जा रहे थे, तभी रास्ते में भीषण हादसे का शिकार हो गए.
यह हादसा Uttar Pradesh के औरैया जिले के अयाना थाना क्षेत्र के भीखेपुर-जुहीखा मार्ग पर सेंगनपुर गांव के पास अष्टभुजा मंदिर के निकट हुआ. किसी अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल में तेज रफ्तार से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि शिव नरेश की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया.
सूचना मिलते ही अयाना थाना प्रभारी अजय कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस अब फरार वाहन और उसके चालक की तलाश में जुट गई है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस स्थान पर यह हादसा हुआ, वहां सड़क के दोनों ओर घनी झाड़ियां हैं, जिससे वाहनों को सामने से आते समय दृश्यता नहीं मिलती और आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. ग्रामीणों ने कई बार विभागीय अधिकारियों को सड़क किनारे की झाड़ियां कटवाने और सुधार कार्य कराने की मांग की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई.
हादसे की खबर मिलते ही मृतक के घर कोहराम मच गया. परिवारजन का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में शोक की लहर दौड़ गई है.
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
You may also like

जो भी सामने आया, गोली मारते हुए चले गए, दो की मौत, तीन गंभीर घायल, बागपत में सिरफिरे बदमाशों का खूनी खेल

'लाफ्टर शेफ्स 3' प्रोमो: सन्नाटे में विवियन डिसेना बना रहे थे खाना, कृष्णा अभिषेक ने ले ली मौज, सबकी छूटी हंसी

क्यों मनाया जाता है शांति और विकास के लिए विश्व विज्ञान दिवस? जानिए उद्देश्य

Desi Sexy Video : शॉर्ट फ्रॉक पहनकर देसी गर्ल ने दिखायीं अदाएं, सोशल मीडिया पर सेक्सी वीडियो से बवाल

रायबरेली में ट्रेन का एक डिब्बा पटरी से उतरा, NTPC में कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी हुई डिरेल, टला हादसा





