वर्ष 2016 का वह दिन Indian अर्थव्यवस्था के इतिहास में हमेशा के लिए दर्ज हो गया. 08 नवंबर 2016 की रात 8 बजे, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में एक ऐसा फैसला सुनाया जिसने देशभर में हलचल मचा दी. सरकार ने तत्काल प्रभाव से 500 और 1000 रुपये के नोटों को अवैध घोषित कर दिया.
प्रधानमंत्री ने कहा था कि यह कदम काले धन, नकली नोटों और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के उद्देश्य से उठाया गया है. उनके इस ऐतिहासिक ऐलान के साथ ही उसी रात 12 बजे से नोटबंदी लागू हो गई. इस निर्णय के बाद तत्काल प्रभाव से बाजार में चल रही लगभग 86% मुद्रा अमान्य हो गई और लाखों लोग पुराने नोट बदलवाने के लिए बैंकों और एटीएम के बाहर कतारों में लग गए.
सरकार ने घोषणा की थी कि नागरिक अपने पुराने नोटों को 30 दिसंबर 2016 तक बैंकों में जमा कर सकते हैं या बदलवा सकते हैं. वहीं, नई मुद्रा के रूप में 500 रुपये और 2000 रुपये के नए नोट जारी किए गए.
नोटबंदी का असर देश की अर्थव्यवस्था, व्यापार, रोजगार और आम जनजीवन पर गहरा पड़ा. जहां एक ओर सरकार ने इसे “आर्थिक सुधार और पारदर्शिता की दिशा में बड़ा कदम” बताया, वहीं विपक्षी दलों और कई अर्थशास्त्रियों ने इसकी प्रभावशीलता पर सवाल उठाए.
आज, आठ वर्ष बाद भी यह फैसला आर्थिक और राजनीतिक दोनों दृष्टियों से बहस का विषय बना हुआ है. जिसने भारत की कैश-प्रधान अर्थव्यवस्था को डिजिटल दिशा में मोड़ने का मार्ग अवश्य प्रशस्त किया.
महत्वपूर्ण घटनाचक्र
1895 – विल्हेम रोएंटजन ने एक्स-रे की खोज की, जो चिकित्सा विज्ञान में एक बड़ी क्रांति साबित हुई.
1923 – एडॉल्फ हिटलर ने म्यूनिख में बीयर हॉल पुट्स नामक तख्तापलट की कोशिश की.
1945 – हांगकांग में नौका दुर्घटना में 1550 लोगों की मौत हुई.
1956 – संयुक्त राष्ट्र(संरा) ने तत्कालीन सोवियत संघ से यूरोपीय देश हंगरी से हटने की अपील की.
1957 – ब्रिटेन ने क्रिसमस द्वीप समूह के समीप परमाणु परीक्षण किया.
1967 – अमेरिका ने नेवादा में परमाणु परीक्षण किया.
1988 – चीन में विनाशकारी भूकंप से 900 लोगों की मौत हुई.
1992 – जर्मनी की राजधानी बर्लिन में नस्लवाद के खिलाफ हुए प्रदर्शन में तीन लाख लोगों ने हिस्सा लिया.
1998 – बांग्लादेश में देश के प्रथम प्रधानमंत्री शेखमुजीबुर्रहमान की हत्या में 15 लोगों को मृत्युदंड.
1999 – राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर ने एक दिवसीय क्रिकेट मैच में 331 रन की साझेदारी कर विश्व रिकॉर्ड बनाया.
2000 – बिल क्लिंटन की पत्नी हिलेरी क्लिंटन ने न्यूयार्क सीट पर जीत दर्ज कर इतिहास रचा.
2001 – अफगानिस्तान पर पुन: जबरदस्त बमबारी.
2002 – अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा सम्मेलन की दो दिवसीय बैठक मनीला में प्रारम्भ.
2004 – हेग में सामाजिक भागीदारी बढ़ाने पर भारत व यूरोपीय संघ सहमत.
2005 – भारत ने फिलिस्तीनी संगठनों की आतंकवादी कार्रवाई और इस्रायल की दमन की आलोचना की.
2008- भारत का पहला मानव रहित अंतरिक्ष मिशन चन्द्रयान-1 चन्द्रमा की कक्षा में पहुंचा.
2013 – फिलीपींस के हेनान प्रांत में विनाशकारी चक्रवाती तूफान से छह हजार लोगों की मौत.
2016 – भारत सरकार ने बड़े नोटों को विमुद्रीकरण किया, जिसमें 500 और 1000 रुपये के नोटों का अवैध घोषित किया.
2016 – सोमालिया के मोगादिशू में कार बम धमाके में 11 लोगों की मौत.
जन्म
1917 – कमल रणदिवे – प्रसिद्ध Indian महिला चिकित्सक.
1919 – पुरुषोत्तम लक्ष्मण देशपांडे – लोकप्रिय मराठी लेखक, नाटककार, हास्यकार, अभिनेता, कथाकार व पटकथाकार, फिल्म निर्देशक, संगीतकार एवं गायक.
1920 – सितारा देवी – भारत की प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना.
1929 – लालकृष्ण आडवाणी – भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपप्रधानमंत्री.
1937 – भूपेंद्र नाथ कृपाल – भारत के 31वें भूतपूर्व मुख्य न्यायाधीश.
1938 – अरविंद त्रिवेदी – Indian सिनेमा में छोटे परदे के प्रसिद्ध कलाकार.
1947 – ऊषा उत्थुप – Indian इंडी-पॉप और पार्श्वगायिका.
1967 – रेवंत रेड्डी – Indian राजनीतिज्ञ और तेलंगाना के दूसरे Chief Minister .
2001 – अवनि लखेरा – भारत की पैरा निशानेबाज.
निधन
1627 – जहांगीर – Indian इतिहास का प्रसिद्ध मुगल शासक.
1959 – लोचन प्रसाद पाण्डेय – प्रसिद्ध साहित्यकार, जिन्होंने हिन्दी एवं उड़िया, दोनों भाषाओं में काव्य रचनाएं भी की हैं.
1977 – बोमिरेड्डी नरसिम्हा रेड्डी – दक्षिण Indian सिनेमा के प्रसिद्ध निर्देशक.
2002 – जौन एलिया – प्रसिद्ध Indian उर्दू शायर.
2020 – संचमान लिम्बू – सिक्किम के भूतपूर्व चौथे Chief Minister .
—————–
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like

सिर कटा लूंगा मगर गोल टोपी नहीं पहनूंगा... केंद्रीय मंत्री बंदी संजय ने जुबली हिल्स चुनाव में मारा रेवंत रेड्डी पर ताना

जायद खान के गले में जनेऊ, मां जरीन खान का हिंदू रीति-रिवाज से किया अंतिम संस्कार, गम में डूबे दिखे ऋतिक रोशन भी

पाकिस्तान का गुपचुप न्यूक्लियर टेस्ट... ट्रंप के दावे पर क्या कह रहा भारत? विदेश मंत्रालय से आ गया जवाब, देख लीजिए वीडियो

अडानी की झोली में आया बिहार का बड़ा बिजली प्रोजेक्ट, पूर्व मंत्री ने लगाया घोटाले का आरोप

मोहसिन नकवी 'ना-ना' करते हुए पहुंचे दुबई, ICC मीटिंग चालू, भारत उठा रहा एशिया कप ट्रॉफी का मुद्दा





