दुमका, 2 जून . संताल लाहांती वैसी, दुमका की ओर से सोमवार को आदिवासी कल्याण छात्रावास संख्या पांच के सभा भवन में बैठक आहूत हुई.
बैठक में एसपी कॉलेज के विभिन्न कल्याण छात्रावास के छात्रनायक छात्रानायिका शामिल हुए. बैठक वैसी के संयोजक जोसेफ बास्की के दिशा निर्देशानुसार जोएल टुडू की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में विशेष रूप में हूल दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाली संताल हूल स्मृति क्विज प्रतियोगिता सफल आयोजन संबंध में रणनीति तय किया गया.
निर्णय लिया गया कि 22 जून को सिदो कान्हू मुर्मू विश्विद्यालय के अंतर्गत सभी कॉलेजों में क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. इस क्विज प्रतियोगिता में संतालों का इतिहास, संताल हूल, आदिवासी संस्कृति, संताल परगना और झारखंड की इतिहास, समसामयिक घटनाओं के संबंध से प्रश्न पूछे जाएंगे.
इस क्विज प्रतियोगिता में कोई भी छात्र-छात्राएं निबंधन कर प्रतियोगिता कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं. इस अवसर पर ठाकुर हांसदा, सुलिश सोरेन, इमैनुएल हेंम्ब्रम, संजय हांसदा, राजेंद्र, उषा किरण सोरेन, तेरेसा हेंब्रम संतोनी किस्कू सूरज, मनोज मुर्मू, एंथोनी, उपेंद्र, सुशांत सहित वैसी के अन्य सदस्य शामिल हुए.
—————
/ नीरज कुमार
You may also like
आज का राशिफल 17 जुलाई 2025 : मिथुन, कन्या और वृश्चिक को वसुमान योग से मिलेगा जबरदस्त धन लाभ, आय में होगा इजाफा
भाभी ने दिखाया सपना, हाथ पकड़ने पर बदली भाव… मेले के इश्क़ ने दो बच्चों की मां को कर दिया बर्बाद..
गाड़ी की माइलेज बढ़ाने के लिए उपयोगी टिप्स
पेट्रोल पंप पर ठगी से बचने के 5 महत्वपूर्ण टिप्स
पेट्रोल पंप पर धोखाधड़ी से बचने के उपाय