-तीन साल से अधिक समय से तैनात कार्मिकों के ट्रांसफर की जल्द हाे कार्यवाही
देहरादून, 07 अप्रैल . मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को वर्चुअल बैठक के माध्यम से सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने जनपदों में जनसेवा, सड़कों को गड्ढा मुक्त करने, पेयजल आपूर्ति बनाये रखने और वन अग्नि पर प्रभावी नियंत्रण के लिए विशेष ध्यान दें. उन्हाेंने अतिक्रमण के विरुद्ध नियमित अभियान चलाने को कहा.
बैठक में मुख्यमंत्री ने जनपदों में खाद्य पदार्थों की नियमित सैंपलिंग, बरसात से पहले रिवर ड्रेजिंग और नालों की सफाई की का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए. उन्हाेंने कहा कि जन शिकायतों का जल्द समाधान हो इसके लिए नियमित जनता दरबार, तहसील दिवस, बीडीसी की बैठकों का आयोजन किया जाए और ब्लॉक स्तर तक नियमित बहुउद्देशीय शिविर लगाए जाए. वन अग्नि पर प्रभावी नियंत्रण के लिए रिस्पांस टाइम कम से कम किया जाए.
मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी चार धाम यात्रा की दृष्टिगत सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए. यात्रा मार्ग से जुड़े सभी जनपदों में कंट्रोल रूम पूर्ण रूप से सक्रिय रखे जाएं. यात्रा के दौरान सुव्यवस्थित ट्रैफिक प्लान और श्रद्धालुओं की मूलभूत सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए.
उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी नियमित मार्गों का स्थलीय निरीक्षण भी करें. यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी जनपदों में 15 दिन के अंदर सभी सड़के गड्ढा मुक्त हो जाएं. जिलाधिकारी अपने जनपदों की मुख्य समस्याओं को चिह्नित कर उनके समाधान के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों की टीम बनाए और उनके समस्याओं का यथाशीघ्र समाधान करना सुनिश्चित करें.
मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए की एक ही स्थान पर तीन साल से अधिक समय से तैनात कार्मिकों के ट्रांसफर की जल्द कार्यवाही की जाए. ग्रीष्मकाल के दृष्टिगत जनपदों में पेयजल की सुचारू आपूर्ति की व्यवस्था की जाए, आवश्यकता पड़ने पर पेयजल टैंकरों की पूर्ण व्यवस्था रखी जाए. विद्युत आपूर्ति को सुचारू रखने के लिए सभी व्यवस्थाएं पहले से सुनिश्चित की जाएं. केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का आम जन को पूरा लाभ मिले, इसके लिए योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ ही सभी पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दिया जाए.
बैठक में अपर मुख्य सचिव आर.के सुधांशु, सचिव शैलेश बगोली, गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय, अपर पुलिस महानिदेशक ए.पी अंशुमन, उपाध्यक्ष एमडीडीए बंशीधर तिवारी, वर्चुअल माध्यम से कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत और सभी जिलाधिकारी उपस्थित थे.
/ राजेश कुमार
You may also like
IPL 2025: धोनी ने आईपीएल के नए रोबोटिक डाॅग को बीच मैदान किया उल्टा, देखें वायरल वीडियो
ममता की तुष्टिकरण की राजनीति के कारण बंगाल बन रहा बांग्लादेश : समिक भट्टाचार्य
गढ़वा में पानी से भरे गड्ढे में डूबकर चार बच्चों की मौत, गांव में मचा कोहराम
Rashifal 16 April 2025: इन राशि के जातकों के लिए शुभ होगा दिन, मिलेगा आपको कोई बड़ा फायदा, जाने क्या कहता हैं आपका राशिफल
कानपुर में कार और बस की जोरदार टक्कर, दो महिला शिक्षक समेत तीन लोगों की मौत